Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Prashant Kishor: सियासी घमासान के बीच प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, दो वर्षों के अंदर भाजपा- जदयू को…

Prashant Kishor: सियासी घमासान के बीच प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, दो वर्षों के अंदर भाजपा- जदयू को…

नई दिल्लीः चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज पदयात्रा के मुख्य कर्ता-धर्ता प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार की सियासी गलियारों में चल रही हल-चल पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। अपने बयान को लेकर अकसर वो चर्चाओं में रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने बड़ा बयान दे दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले […]

Prashant Kishor: सियासी घमासान के बीच प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, दो वर्षों के अंदर भाजपा- जदयू को...
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2024 16:40:49 IST

नई दिल्लीः चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज पदयात्रा के मुख्य कर्ता-धर्ता प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार की सियासी गलियारों में चल रही हल-चल पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। अपने बयान को लेकर अकसर वो चर्चाओं में रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने बड़ा बयान दे दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले दो साल में बिहार की सियासत में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

क्या है प्रशांत किशोर का दावा

प्रशांत किशोर ने बेगूसराय में पदयात्रा के दौरान अपने संबोधन में कहा कि उनका किसी राजनीतिक पार्टी या नेता से संबंध है, यह बताने वाले कई लोग बिहार में हैं। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से कोई बता रहा है कि उनका संबंध भाजपा, लालू और नीतीश से है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से बिहार की जनता से मेरा संबंध रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगले दो साल में हम लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और भाजपा को पूरी तरह खत्म करके दिखाएंगे।

भाजपा को कीमत चुकानी पड़ेगी

बता दें कि बेगूसराय के डंडारी प्रखंड के कटरमाला एवं राजोपुर में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार को पदयात्रा की थी। इस दौरान लोगों से रुबरु हुए। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा को विधानसभा में बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। भाजपा और राजद दोनों नीतीश कुमार को पलटी मारने में मदद करते हैं। लोगों से कहा कि आप अपनी वोट की कीमत को समझें। वोट पार्टी को देखकर नहीं अपनी समस्या को देखकर करें। उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबी और पिछड़ेपन का बड़ा कारण है, जब लोग वोट देने जाते हैं तो वे उन मुद्दों पर वोट करते हैं जिसका कोई लेना-देना नहीं होता।

ये भी पढ़ेेः