Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ‘गलत पटरी पर बैठे हो, हमारे साथ आ जाओ’, CM मोहन यादव का कांग्रेस विधायक को ऑफर

‘गलत पटरी पर बैठे हो, हमारे साथ आ जाओ’, CM मोहन यादव का कांग्रेस विधायक को ऑफर

जबलपुर/नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों खबरों में बने हुए हैं। कभी अपने फैसलों को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर वो चर्चा में हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कांग्रेस विधायक से साथ चलने की बात कर […]

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में सेंधमारी, फर्जी पुलिसकर्मी संभाल रहा था सुरक्षा-व्यवस्था
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2024 14:04:19 IST

जबलपुर/नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों खबरों में बने हुए हैं। कभी अपने फैसलों को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर वो चर्चा में हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कांग्रेस विधायक से साथ चलने की बात कर रहे हैं। बता दें कि जबलपुर में सीएम मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक कार्यक्रम में मौजूद थे और यहां 2,327 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया जा रहा था। इस दौरान डिंडोरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम भी बुलाया गया था।

‘हमारे साथ आ जाओ मिलकर विकास करेंगे’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक-एक लोगों का नाम लिया। इस बीच उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक का भी नाम लिया और कहा कि आपका भी स्वागत है। मुख्यमंत्री ने मंच से ही कांग्रेस विधायक को भाजपा में शामिल होने का ऑफर दे दिया। सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस विधायक को इशारों ही इशारों में कहा कि आप गलत पटरी पर चल रहे हैं, ओमकार सिंह मरकाम जी हमारे साथ मिलकर चलिए। सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारे डिंडोरी के विधायक ओमकार सिंह जी, कहां हैं मरकाम जी? उन्होंने कहा कि कहां गलत पटरी पर बैठे हो, हमारे साथ आ जाओ साथ मिलकर विकास करेंगे।

क्या बोले कांग्रेस विधायक?

हालांकि मुक्यमंत्री की यह बात सुनकर कांग्रेस विधायक मुस्कुराते रहे। इस दौरान वो हाथ जोड़कर खड़े रहे और फिर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के सपने, सपने ही रहेंगे। वहीं इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जितना बिकाऊ माल था, जो अब बदबू मार रहा है, उसे आप खरीद चुके हैं।