Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • T20 World Cup 2024: T-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की कीमत जानकर हो जाएंगे शॉक्ड

T20 World Cup 2024: T-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की कीमत जानकर हो जाएंगे शॉक्ड

नई दिल्ली। इस साल की शुरूआत के साथ ही फैंस को रोजाना एक से बढ़कर एक क्रिकेट मैच देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024) को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें कि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टिकटों की बिक्री शुरू कर […]

T20 World Cup 2024: You will be shocked to know the price of tickets for India-Pakistan match in T-20 World Cup.
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2024 17:15:17 IST

नई दिल्ली। इस साल की शुरूआत के साथ ही फैंस को रोजाना एक से बढ़कर एक क्रिकेट मैच देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024) को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें कि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। वर्ल्ड कप के इन टिकट्स की बिक्री पब्लिक टिकट बैलेट के तहत हो रही है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि आम क्रिकेट प्रेमियों को भी टिकट मिलने की पूरी गुंजाइश है।

जानें टी20 वर्ल्ड कप के टिकट के दाम(T20 World Cup 2024)

जानकारी के अनुसार, 1 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज, सुपर-8 और सेमीफाइनल तक के 2.60 लाख टिकट जारी किए गए हैं। जिनकी कीमत अलग-अलग कैटेगेरी के अनुसार रखी गई है। इसमें आईसीसी द्वारा जारी की गई टिकटों के सबसे कम दाम 6 डॉलर (500 रुपये) है। वहीं सबसे महंगी टिकट का दाम 25 डॉलर (2071 रुपये) है।

ऐसे में अगर आप स्टेडियम में जाकर टी20 वर्ल्ड कप का मजा उठाना चाहते हैं, तो T20worldcup.com की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। आईसीसी के मुताबिक, एक व्यक्ति एक आईडी से एक मैच में ज्यादा से ज्यादा 6 टिकट ही बुक कर सकता है। इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति अलग-अलग मैचों के लिए टिकट बुक कर सकता है।

भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट इतने में(T20 World Cup 2024)

वहीं, भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए फैंस को काफी अच्छी खासी रकम खर्च करनी होगी। जिसमें प्रीमियम कैटेगरी के टिकट के दाम 175 डॉलर (भारतीय मुद्रा में 14450 रुपए) रखे गए हैं। वहीं स्टैंडर्ड प्लस के लिए 25000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा स्टैंडर्ड कैटेगरी की टीकट, भारत-पाकिस्तान मैच की सबसे महंगी टिकट 33000 रुपए है।

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। दरअसल, भारतीय टीम ग्रुप ए में पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड के साथ मुकाबला होना है। भारत के टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से होगी। हालांकि, फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। ये मुकाबला 9 जून को होना है। साथ ही बता दें कि ये हाईवोल्टेज मुकाबला न्यूयॉर्क में होगा।

ये भी पढ़ें- भारत को फिर लगा झटका, नहीं खेलेंगें ये दो खिलाड़ी