Inkhabar

RPSC Senior Teacher Jobs 2024: जल्द शुरू होने जा रही है सीनियर टीचर के पदों पर भर्ती

​नई दिल्ली। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन(RPSC Senior Teacher Jobs 2024) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर भर्ती निकली है। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार, आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 6 फरवरी से […]

RPSC Senior Teacher Jobs 2024: Recruitment for senior teacher posts is going to start soon
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2024 20:01:06 IST

नई दिल्ली। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन(RPSC Senior Teacher Jobs 2024) की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर भर्ती निकली है। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार, आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 6 फरवरी से आवेदन शुरू होंगे। जबकि, आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मार्च निर्धारित है।

पदों का विवरण

जारी हुई नोटिफिकेशन(RPSC Senior Teacher Jobs 2024) के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 347 पदों पर भर्ती होनी है। जिसमें संस्कृत विषय के लिए 79 पद, हिंदी विषय के लिए 39 पद, अंग्रेजी के लिए 49 पद, सामाजिक विज्ञान के लिए 65 पद, गणित विषय के लिए 68 पद और विज्ञान विषय के लिए 47 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

आवश्यक योग्यता

इस भर्ती अभियान(RPSC Senior Teacher Jobs 2024) के लिए उम्मीदवार को पदों के अनुसार संबंधित विषयों में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होना आवश्यक है। साथ ही इसमें फाइनल ईयर के एग्जाम में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं एज लिमिट की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। जिसमें सामान्य, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये तय है।

ये भी पढ़ें – फरवरी के अंत में होंगी उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, देखें डेटशीट