Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पीएम मोदी ने कहा कि आडवाणी का भारत के विकास में बड़ा योगदान रहा है. उनका योगदान कोई नहीं भूल सकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) […]

(लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न)
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2024 11:44:17 IST

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पीएम मोदी ने कहा कि आडवाणी का भारत के विकास में बड़ा योगदान रहा है.

उनका योगदान कोई नहीं भूल सकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, ‘मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिया जाएगा. मैंने उनसे बात की और उन्हें बधाई दी है. वे हमारे समय के सबसे सम्मानित स्टेट्समैन हैं. देश के विकास के लिए उनका योगदान कोई भूल नहीं सकता. उन्होंने जमीनी स्तर से काम शुरू किया था और वे देश के उपप्रधानमंत्री पद तक पहुंचे.’

प्रधानमंत्री मोदी ने और क्या लिखा?

पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी दशकों तक पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्ध रहे. उन्होंने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है. उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास किए हैं. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है. मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत मौके मिले.’