Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘…तो हमेशा के लिए मोदी के गुलाम बन जाओगे’, खरगे ने बीजेपी पर बोला हमला

‘…तो हमेशा के लिए मोदी के गुलाम बन जाओगे’, खरगे ने बीजेपी पर बोला हमला

नई दिल्ली। दिल्ली में ‘न्याय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि अगर आप इसमें असफल हुए तो आप हमेशा के लिए मोदी के गुलाम बन जाओगे।’ खरगे ने बीजेपी पर नफरत की […]

Mallikarjun Kharge
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2024 16:12:23 IST

नई दिल्ली। दिल्ली में ‘न्याय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि अगर आप इसमें असफल हुए तो आप हमेशा के लिए मोदी के गुलाम बन जाओगे।’ खरगे ने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया तथा मोदी सरकार पर अपने वादे पूरे न करने का भी आरोप लगाया है।

खरगे ने बोला हमला

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, कहां हैं वो नौकरियां? उन्होंने कहा कि हम उन्हें क्या ‘झूठों का सरदार’ कहें। खरगे ने आगे कहा कि आज हर अखबार में मोदी की गारंटी लिखा रहता है, मोदी जी की गारंटी थी कि हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां, लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये आएंगे लेकिन पीएम मोदी ने कुछ नहीं दिया।

‘बीजेपी ने नफरत की दुकान खोली हुई है’

खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने जो भी वादा किया, उसको पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारे किसानों को धोखा दिया, युवाओं, महिलाओं को धोखा दिया। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास लेकिन मोदी ने सबका कर दिया सत्यानाश। खरगे ने आगे कहा मोदी जी बात नहीं करते वो अंदर से सबको काट देते हैं। मुंह में राम बगल में छुरी रख के निकलते हैं और वो सबको काटते फिरते हैं। खरगे ने कहा कि हमने मोहब्बत की दुकान खोली है, लेकिन उन्होंने बदले की तथा नफरत की दुकान खोल रखी है।