Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खड़गे ने ‘कुत्ते’ से की कांग्रेस के बूथ एजेंट की तुलना, बीजेपी ने बोला हमला

खड़गे ने ‘कुत्ते’ से की कांग्रेस के बूथ एजेंट की तुलना, बीजेपी ने बोला हमला

नई दिल्ली। दिल्ली में ‘न्याय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि अगर आप इसमें असफल हुए तो आप हमेशा के लिए मोदी के गुलाम बन जाओगे।’ खरगे ने बीजेपी पर नफरत की […]

Mallikarjun Kharge
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2024 19:27:16 IST

नई दिल्ली। दिल्ली में ‘न्याय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि अगर आप इसमें असफल हुए तो आप हमेशा के लिए मोदी के गुलाम बन जाओगे।’ खरगे ने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया तथा मोदी सरकार पर अपने वादे पूरे न करने का भी आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्ते से कर दी।

क्या कहा खरगे ने?

खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने जो भी वादा किया, उसको पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारे किसानों को धोखा दिया, युवाओं, महिलाओं को धोखा दिया। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास लेकिन मोदी ने सबका कर दिया सत्यानाश। इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे कुत्ता खरीदते वक्त देखा जाता है कि सही से भौंकता है या नहीं। वैसे ही भौंकने वाले कार्यकर्ताओं को बूथ का काम सौंपना चाहिए। अब इसके बाद बीजेपी उन पर हमलावर है।

बीजेपी ने बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान के बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की सबसे मज़बूत और महत्वपूर्ण कड़ी “बूथ एजेंट” को “कुत्ता” बनाकर उसका टेस्ट लेना चाहता है तो उस पार्टी की दुर्गति होनी तय ही है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।