Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘मर्द बनो, बीवी को डांटना…’, इस्लाम में पति-पत्नी पर बोले असदुद्दीन औवेसी

‘मर्द बनो, बीवी को डांटना…’, इस्लाम में पति-पत्नी पर बोले असदुद्दीन औवेसी

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सासंद असदुद्दीन औवेसी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो इस्लाम में मर्दानगी और पति-पत्नी के रिश्तों पर बात करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपकी पत्नी गुस्सा करे या फिर चिल्लाए तो आप उसे […]

asaduddin-owaisi
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2024 18:05:52 IST

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सासंद असदुद्दीन औवेसी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो इस्लाम में मर्दानगी और पति-पत्नी के रिश्तों पर बात करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपकी पत्नी गुस्सा करे या फिर चिल्लाए तो आप उसे सहन करें, यही असली मर्दानगी है।

पति-पत्नि पर क्या बोले ओवैसी?

एक जनसभा को संबोधित करते हुए औवेसी का वीडियो उनकी पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। उन्होंने कहा कि मर्दों को अपनी पत्नियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। ओवैसी ने आगे कहा कि मैंने यह कई बार कहा है, मेरी बातों से कई लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कुरान ये नहीं कहता है कि पत्नी को आपके कपड़े धोने चाहिए या आपके लिए खाना बनाना चाहिए या फिर आपके सिर की मालिश करनी चाहिए या झाडू लगानी चाहिए। वास्तव में, कुरान ये कहता है कि पति को अपनी पत्नी की कमाई पर कोई अधिकार नहीं है, लेकिन पति की कमाई पर पत्नी का पूरा अधिकार है।

पत्नी पर ना उठाएं हाथ

इस दौरान ओवैसी ने कहा कि मेरे भाइयों, ये इस्लाम है. यह (नहीं है कि पत्नी पर हाथ उठाएं या फिर क्रूरता करें। अगर आप पैगंबर को मानते हैं तो मुझे बताएं कि उन्होंने अपनी पत्नी पर कभी हाथ उठाया या मारा है?’ ओवैसी ने कहा कि फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो अपनी पत्नियों की आलोचना करते हैं या उनकी खाना में नुख्स निकालने को मर्दानगी समझते हैं।