Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor: प्रेम कहानी के बाद अब युद्ध भूमि में आएंगे नज़र शाहिद कपूर, जल्द दिखेंगे ‘छत्रपति शिवाजी’ के किरदार में

Shahid Kapoor: प्रेम कहानी के बाद अब युद्ध भूमि में आएंगे नज़र शाहिद कपूर, जल्द दिखेंगे ‘छत्रपति शिवाजी’ के किरदार में

मुंबई: शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं.अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, और इन सबके बीच शाहिद अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी सुर्खियां बहुत बटोर रहे हैं. बता दें कि उन्हें एक नई फिल्म की पेश की […]

शाहिद कपूर
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2024 13:35:51 IST

मुंबई: शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं.अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, और इन सबके बीच शाहिद अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी सुर्खियां बहुत बटोर रहे हैं. बता दें कि उन्हें एक नई फिल्म की पेश की गई है. अभिनेता को फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाने का ऑफर दिया गया है.

अब युद्ध भूमि में आएंगे नज़र शाहिद कपूर

बता दें कि अभिनेता शाहिद कपूर की अगली फिल्म के लिए ‘ओएमजी 2’ के डायरेक्टर अमित राय से बातचीत चल रही है.जिसमें दोनों के किसी हिस्टॉरिकल फिल्म पर साथ काम करने की बात हुई है. हालांकि फिल्म की ऑफिसियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट बहुत भारी भरकम होने वाला है, और शाहिद की ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी के पराक्रम और शौर्य को दर्शाने वाली है. ख़बरों के मुताबिक छत्रपति शिवाजी भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होने वाली है. हालांकि डायरेक्टर अमित राय को इस तरह के विषयों पर काम करना बेहद पसंद है. यही कारण है कि उनकी स्टोरी और विजन से प्रोड्यूसर्स भी बहुत प्रभावित हुए हैं और अब कास्ट को फाइनल करने की भी बात चल रही है.

जल्द दिखेंगे ‘छत्रपति शिवाजी’ के किरदार में

ख़बरों कि मानें तो कास्ट की बात छिढ़ते ही सबसे पहले नाम अभिनेता शाहिद कपूर का ही आया है, और वहीं शाहिद ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच करने पर अपना खूब उत्साह दिखाया है और इसमें काम करने के लिए हां भी कह दिया है. बता दें कि प्रोड्यूसर्स अब इसके लिए फाइनेंसर्स और स्टूडियो की तलाश में जुटे हुए हैं. दरअसल किसी टाॅप स्टूडियो के फिल्म से जुड़ने के बाद ही उनका नाम और फिल्म को औपचारिक रूप से एलान किया जाएगा.Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने फिल्म के लंबे शीर्षक का किया बचाव, बोले- ऐसे  ही होने चाहिए प्रेम कहानी के टाइटल

एक्टर्स शाहिद कपूर की कृति सेनन के साथ फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ अपकमिंग 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है और इसमें शाहिद के साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी नज़र आने वाली हैं. बता दें कि ये फिल्म एक इंसान और रोबोट के प्यार की कहानी बता रहा है. साथ ही अभिनेता शाहिद कपूर इसमें आर्यन का रोल प्ले कर रहे हैं और कृति सिफरा के भूमिका में नजर आने वाली है, जो की एक रोबोट हैं.

Gyanvapi : व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ पर रोक लगाने की याचिका पर आज होगी सुनवाई, भगवान विश्वेश्वर मामले पर भी कोर्ट में है बैठक