Inkhabar

अब आपका चेहरा देखकर ही पैसा दे देगा एटीएम मशीन

आधुनिकता के इस दौर में चीन ने ऐसा एटीएम मशीन बनाया है कि जिससे आपको एटीएम से पैसा निकालने के लिए पासवर्ड या फिंगर प्रिंट की जरुरत नहीं होगी. यह एटीएम मशीन आपका चेहरा पहचान कर ही पैसा निकाल देगा. यह मशीन चीन के तीन शहरों- शेन्जेन, नानजिंग और किंगदाओ में लगाया गया है. जल्द ही दूसरे शहरों में इसे लगाने की तैयारी चल रही है. इस मशीन में खूबी यह है कि ये खाताधारक के चेहरे को स्कैन कर लेता है और उसके बैंक अकाउंट तक आसानी से पहुंच जाता है.

China, atm machine, चीन, एटीएम मशीन,
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2015 08:30:19 IST
बीजिंग. आधुनिकता के इस दौर में चीन ने ऐसा एटीएम मशीन बनाया है कि जिससे आपको एटीएम से पैसा निकालने के लिए पासवर्ड या फिंगर प्रिंट की जरुरत नहीं होगी. यह एटीएम मशीन आपका चेहरा पहचान कर ही पैसा निकाल देगा. यह मशीन चीन के तीन शहरों- शेन्जेन, नानजिंग और किंगदाओ में लगाया गया है. जल्द ही दूसरे शहरों में इसे लगाने की तैयारी चल रही है. इस मशीन में खूबी यह है कि ये खाताधारक के चेहरे को स्कैन कर लेता है और उसके बैंक अकाउंट तक आसानी से पहुंच जाता है.
कैसे काम करता है ये मशीन?
 
सबसे पहले खाताधारक (यूजर्स) को मशीन की सिक्योरिटी के लिए अपना चेहरा दिखाना होता है. इसके बाद आपको एटीएम मशीन में अपना मोबाइल नंबर या पासवर्ड डालना होगा. मशीन आसानी से आपका पैसा निकल देगा.
 

Tags