Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शकीरा और उनके पति को सेक्स वीडियो के जरिए किया गया ब्लैकमेल!

शकीरा और उनके पति को सेक्स वीडियो के जरिए किया गया ब्लैकमेल!

बार्सिलोना. पॉप सिंगर शकीरा और उनके पति बार्सिलोना के फुटबॉलर गेरार्ड पिक का एक सेक्स वीडियो लीक हो जाने की ख़बरें सामने आयीं हैं. ख़बरों के मुताबिक शकीरा और उनके पति को इस वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा था.    जानकारी के अनुसार शकीरा और उनके पति को धमकाया जा रहा था कि अगर […]

Shakira Isabel Ripoll
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2015 11:20:32 IST
बार्सिलोना. पॉप सिंगर शकीरा और उनके पति बार्सिलोना के फुटबॉलर गेरार्ड पिक का एक सेक्स वीडियो लीक हो जाने की ख़बरें सामने आयीं हैं. ख़बरों के मुताबिक शकीरा और उनके पति को इस वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा था. 
 
जानकारी के अनुसार शकीरा और उनके पति को धमकाया जा रहा था कि अगर उन्होंने बड़ी रकम नहीं चुकाई तो इस हाई प्रोफाइल जोड़ी के अंतरंग वीडियो को सार्वजनिक कर दिया जाएगा.
 
फिलहाल शकीरा और पिक ने इस खबर की ना तो पुष्टि की है और ना ही इसका खंडन किया है. हालांकि पुलिस ब्लैक्मेलर्स की तलाश कर रही है.

Tags