Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND Vs ENG: तीसरे टेस्ट में सरफराज खान कर सकते हैं डेब्यू, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग 11

IND Vs ENG: तीसरे टेस्ट में सरफराज खान कर सकते हैं डेब्यू, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग 11

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 14 फरवरी से शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में रणजी में धूम मचाने वाले सरफराज खान को मौका मिल सकता है। सरफराज खान भारतीय टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू करने के करीब हैं। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सरफराज खान के लिए प्लेइंग 11 में […]

Sarfaraz Khan
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2024 19:45:55 IST

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 14 फरवरी से शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में रणजी में धूम मचाने वाले सरफराज खान को मौका मिल सकता है। सरफराज खान भारतीय टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू करने के करीब हैं। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सरफराज खान के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनती हुई नज़र आ रही है। तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया केवल एक तेज गेंदबाज के साथ ही मैदान पर उतर सकती हैं। ऐसे में रजत पाटिदार के साथ सरफराज खान को भी भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिलेगा।

श्रेयस अय्यर हुए बाहर

श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि तीसरे टेस्ट में केएल राहुल तथा रवींद्र जडेजा की वापसी कंफर्म मानी जा रही है। लेकिन ये भी कंफर्म है कि विराट कोहली तीसरे और चौथे टेस्ट में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। यही वजह है कि टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नज़र आ रहा है।

सरफराज खान को मिल सकता है मौका

सरफराज के खेलने की एक और बड़ा कारण भारतीय बल्लेबाजों का फॉर्म में ना होना है। रोहित शर्मा ने पिछली 8 टेस्ट इनिंग में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। शुभमन गिल ने हालांकि फॉर्म में वापसी करते हुए पिछली पारी में शतक लगाया था। लेकिन इससे पहले उनका भी बल्ला खामोश रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट सरफराज खान को 6 नंबर पर खेलने का मौका दे सकता है।