Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ‘पत्रकारों को जिंदा जलाने की कोशिश, अधिकारियों से मारपीट’, अब उपद्रवियों से होगी नुकसान की भरपाई

‘पत्रकारों को जिंदा जलाने की कोशिश, अधिकारियों से मारपीट’, अब उपद्रवियों से होगी नुकसान की भरपाई

हल्द्वानी/नई दिल्ली। उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ धामी सरकार सख्त एक्शन लेने के मूड में है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जिलाधिकारी ने शूट एट साइट का ऑर्डर गुरुवार देर रात ही […]

Pushkar Singh Dhami
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2024 09:29:41 IST

हल्द्वानी/नई दिल्ली। उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ धामी सरकार सख्त एक्शन लेने के मूड में है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जिलाधिकारी ने शूट एट साइट का ऑर्डर गुरुवार देर रात ही जारी कर दिया था। इस बीच अब सीएम ने कहा है कि पथराव और आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई भी आरोपियों से की जाएगी।

पत्रकारों को मारने की कोशिश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड देवभूमि है। यहां पर ऐसी स्थिति कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने देवभूमि की फिजा और माहौल को खराब करने की कोशिश की है। सीएम ने कहा कि मैंने आज सवेरे कुछ पत्रकार साथियों से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि उनको जिंदा आग में झोंकने का प्रयास किया गया। सीएम ने बाताया कि एसडीएम रेखा कोहली से भी मैंने बात की और उन्होंने मुझे बताया कि किस तरह से उनके साथ मारपीट हुई है।

उपद्रवियों से नुकसान की भरपाई की जाएगी

सीएम धामी ने कहा कि कोर्ट के निर्देशानुसार अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है। प्रशासन ने लोगों को पहले ही इस बारे में सूचित कर दिया था। अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पेट्रोल बम, पत्थरों से हमला किया गया था। सीएम ने बताया कि कुछ लोगों ने उत्तराखंड में तनाव पैदा करने की कोशिश की है। कानून इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेगा। सीएम ने कहा कि पूरी घटना का वीडियो फुटेज निकाला जा रहा है और जिन लोगों ने सरकारी तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनसे ही इसकी भरपाई की जाएगी।