Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Black On OTT:19 साल बाद ओटीटी पर फिल्म की रिलीज से आयशा हुई खुश , जानें क्या कहा

Black On OTT:19 साल बाद ओटीटी पर फिल्म की रिलीज से आयशा हुई खुश , जानें क्या कहा

नई दिल्ली: हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने के तुरंत बाद ओटीटी पर स्ट्रीम हो जाती हैं. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ को ओटीटी पर रिलीज होने में करीब 19 साल लग गए, और ब्लैक में युवा मिशेल मैकनेली का किरदार निभाने वाली आयशा कपूर ने इस बारे में खुलकर […]

हिंदी फिल्में बॉक्स
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2024 13:22:14 IST

नई दिल्ली: हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने के तुरंत बाद ओटीटी पर स्ट्रीम हो जाती हैं. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ को ओटीटी पर रिलीज होने में करीब 19 साल लग गए, और ब्लैक में युवा मिशेल मैकनेली का किरदार निभाने वाली आयशा कपूर ने इस बारे में खुलकर बात की, उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि लंबे समय बाद उनकी फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है.Black OTT release: 19 साल बाद ओटीटी पर दस्तक देगी अमिताभ-रानी की ये फिल्म, जानें कब और कहां देखें | This film of Amitabh-Rani will hit OTT after 19 years, know when

साथ ही आयशा ने कहा कि वो इस बात से हैरान हुई कि फिल्म किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं थी. अब जब ये ओटीटी पर उपलब्ध हुई तो अधिक दर्शक इससे जुड़ रहे हैं, और उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान थी क्योंकि ये फिल्म लंबे समय से लंबे समय तक किसी भी मंच पर नहीं थी’. दरअसल मुझे लगता है कि ओटीटी के साथ ये आसान हो जाएगा, और अब अमेरिका में मेरे कॉलेज के दोस्त भी ये फिल्म देख सकते हैं’.

आयशा ने कहा

बता दें कि आयशा ने कहा कि ‘जब मैंने फिल्म ‘ब्लैक’ में काम किया, तो मैं सिर्फ 9 साल की थी’ और उन्होंने अपने भूमिका के वास्तविक जीवन पर प्रभाव के बारे में भी बात की. साथ ही अभिनेत्री ने कहा कि ‘इस फिल्म ने दिव्यांग समुदाय के लोगों को भी प्रभावित किया गया था और कोरिया में भी ये एक कल्ट फिल्म बन गई है. हालांकि ये सोचना पागलपन है कि ये सारी फिल्म कहां तक पहुंची और इसका लोगों पर क्या प्रभाव पड़ा है’.

फिल्म ‘ब्लैक’ के बारे में

‘ब्लैक’ फिल्म की जाए, तो ये फिल्म 2005 की में रिलीज हुई थी. साथ ही ‘ब्लैक’ में एक्टर्स अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में नजर आए थे. साथ ही फिल्म में अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने एक दिव्यांग लड़की का भूमिका निभाया था, और फिल्म ‘ब्लैक’ में अभिनेत्री के दमदार अभिनय ने सबका दिल जीत लिया था. फिल्म ‘ब्लैक’ को 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया है, और इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ आयशा कपूर और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार मे थे.

Jobs: मोबाइल फोन उत्पादन के क्षेत्र में 2.50 लाख रोजगार मिलने का अवसर