Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar News: राजद सांसद मनोज झा का बड़ा दावा, खेल शुरु हुआ है खत्म हम करेंगे

Bihar News: राजद सांसद मनोज झा का बड़ा दावा, खेल शुरु हुआ है खत्म हम करेंगे

नई दिल्लीः बिहार में एनडीए की नई सरकार 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत सिद्द करेगी। सियासी गलियारों में चर्चा है कि जदयू और भाजपा के नेता आरजेडी और लेफ्ट के विधायकों से संपर्क करने में जुटी है। वहीं पार्टी में कोई टूट न हो इसलिए राजद के सभी विधायकों को तेजस्वी आवास पर रोका […]

Bihar News: राजद सांसद मनोज झा का बड़ा दावा, खेल शुरु हुआ है खत्म हम करेंगे
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2024 21:40:10 IST

नई दिल्लीः बिहार में एनडीए की नई सरकार 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत सिद्द करेगी। सियासी गलियारों में चर्चा है कि जदयू और भाजपा के नेता आरजेडी और लेफ्ट के विधायकों से संपर्क करने में जुटी है। वहीं पार्टी में कोई टूट न हो इसलिए राजद के सभी विधायकों को तेजस्वी आवास पर रोका गया है। राजद की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि एनडीए में टूट होगी और सरकरा बहुमत साबित नहीं कर पाएगी। इसी बीच राजद सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।

हमारा विधायक आराम से बैठा है

मनोज झा ने तेजस्वी आवास से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एक-एक विधायक हमारा आराम से अंदर बैठा हुआ है। सब बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार और देश की राजनीति में 12 फरवरी तो एक छोटा सा एपीसोड है। तेजस्वी यादव ने कहा कि खेल शुरु है खत्म हम करेंगे। शुरुआत हमने तो नही की न ? मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने किसके दबाव में निर्णय लिया या यह करवाया गया वो इतिहास तय करेगा।

झा का भाजपा पर भी निशाना

मनोज झा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो गया ले जाए वो कार्यशाला जो हमारे विधायक पटना में एक साथ रहना चाहते हैं वो आपको अप्रीतिकर लग रहा है। हम लोगों को कोई भय नहीं है। बीजेपी पर हमला करते हुए पत्रकारों से अंत में मनोज झा ने कहा कि आप उन लोगों तक खबर पहुंचा दीजिए कि अपनी चिंता करें। हम जिंदाबाद थे, जिंदाबाद हैं और जिंदाबाद रहेंगे।

ये भी पढ़ेः