Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • प्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी को झटका, चेतन आनंद समेत RJD के 3 विधायक जेडीयू खेमे में

प्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी को झटका, चेतन आनंद समेत RJD के 3 विधायक जेडीयू खेमे में

पटना/नई दिल्ली। बिहार में आज नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा. इस बीच विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विधानसभा के सेंट्रल हाल में अभिभाषण दिया। राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के बाद स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाया गया। स्पीकर के हटने के बाद अब सीएम […]

Bihar Politics
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2024 13:24:14 IST

पटना/नई दिल्ली। बिहार में आज नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा. इस बीच विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विधानसभा के सेंट्रल हाल में अभिभाषण दिया। राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के बाद स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाया गया। स्पीकर के हटने के बाद अब सीएम नीतीश कुमार सदन में विश्वास मत पेश करेंगे। इस दौरान पक्ष और विरोध में विधायक मत डालेंगे।

आरजेडी को झटका

बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी के 3 विधायक सत्ता पक्ष की ओर बैठे दिख रहे हैं। बता दें कि इन तीन विधायकों में चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव शामिल हैं। इससे पहले चेतन आनंद तेजस्वी के आवास पर नजर आए थे लेकिन आज वो सत्ता पक्ष की ओर बैठे दिख रहे हैं।

आरजेडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

इससे पहले आर ब्लॉक गोलंबर पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग कर सभी को आर ब्लॉक गोलंबर से थोड़ा पीछे किया। बता दें कि आरजेडी कार्यकर्ता हटने को तैयार नहीं है। पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।