Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, बीजेपी पर भी बोला हमला

विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, बीजेपी पर भी बोला हमला

पटना। बिहार विधानसभा में सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने खूब खरीखोटी सुनाई। तेजस्वी यादव ने सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को धन्यवाद दिया। नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि 9 बार शपथ लेकर आपने इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नौ बार तो शपथ […]

bihar politics
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2024 14:22:39 IST

पटना। बिहार विधानसभा में सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने खूब खरीखोटी सुनाई। तेजस्वी यादव ने सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को धन्यवाद दिया। नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि 9 बार शपथ लेकर आपने इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नौ बार तो शपथ ली लेकिन एक ही टर्म में तीन-तीन बार शपथ ले ली ऐसा नजारा हम लोगों ने पहले नहीं देखा है।

तेजस्वी ने कसा तंज

तेजस्वी यादव ने विधानसबा में कहा कि नीतीश कुमार हमारे लिए आदरणीय थे, आदरणीय हैं और आदरणीय रहेंगे। नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हम इनकी इज्जत हमेशा करते आए हैं और करते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमें तो कई बार इनके नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला, काम किया। इसमें कोई दो राय नहीं है कि कई बार सीएम बोलते रहे हैं कि तुम मेरे बेटे के जैसा हो। तेजस्वाी ने कहा कि हम भी अपना मानते हैं। आपको अपना गार्जियन मानते हैं।