Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, धर्मांतरण के खिलाफ लाएगी नया कानून

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, धर्मांतरण के खिलाफ लाएगी नया कानून

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा फैसला किया है. इस संबंध में संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार नया कानून बनाएगी. बृजमोहन ने कहा कि विधानसभा के इसी सत्र में धर्म स्वतंत्र विधेयक लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई ऐसे तथ्य हैं […]

Chhattisgarh Politics
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2024 16:58:05 IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा फैसला किया है. इस संबंध में संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार नया कानून बनाएगी. बृजमोहन ने कहा कि विधानसभा के इसी सत्र में धर्म स्वतंत्र विधेयक लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई ऐसे तथ्य हैं जो कि विदेशी फंड के आधार पर छत्तीसगढ़ की इकोनॉमी और डेमोग्राफी को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है. लोभ और लालच के माध्यम से बिना शासन को सूचना दिए धर्म परिवर्तन करवा लेते हैं. इससे समाज में विद्वेष पैता होता है. इस पर कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा कि कानून आप जरूर लाइए, लेकिन कानून के नाम पर किसी को प्रताड़ित करना गलत है।

वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की संस्कृति, पुरातत्व और पर्यटन को बढ़ाने देने की दिशा में काम करेगी. इसके लिए पांच शक्ति स्थल, राम वनगमन पथ, रत्नगढ़, चंद्रपुर, शिवपुर और दंतेवाड़ा माई के लिए कॉरिडोर बनाया जाएगा. बृजमोहन ने कहा कि राजिम में स्थित मौजूद मंदिर को भी कॉरिडोर के रूप में विकिसत किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग में बनाया जाएगा कमांड सेंटर

वहीं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल शिक्षा में आगे उठाए जाने वाले कदमों की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में एक कमांड सेंटर बनाया जाएगा, जिसके जरिए पचास हजार स्कूल, पचास लाख बच्चे, तीन लाख शिक्षक, फोर्थ और थर्ड क्लास कर्मचारियों को अनुशान में रखकर शिक्षा का स्तर बढ़ाया जाएगा।

Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा