Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: भरतपुर में एक साथ लाखों छात्र ने किया सूर्य नमस्कार, अध्यापिकाओं ने भी लिया भाग

राजस्थान: भरतपुर में एक साथ लाखों छात्र ने किया सूर्य नमस्कार, अध्यापिकाओं ने भी लिया भाग

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में आज सुबह 10.15 बजे से 11बजे तक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. भरतपुर जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों में 15 फरवरी को एक साथ 3 लाख 12 हजार छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार किया है. बताया जा रहा है कि यह अब तक का […]

Surya Namaskar
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2024 17:59:01 IST

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में आज सुबह 10.15 बजे से 11बजे तक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. भरतपुर जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों में 15 फरवरी को एक साथ 3 लाख 12 हजार छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार किया है. बताया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. वहीं छात्र-छात्राओं ने 15 मिनट में तीन बार सूर्य नमस्कार किया. इस कार्यक्रम में अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भी भाग लिया।

पर्यवेक्षण के लिए लगाए प्रभारी अधिकारी

जिला कलेक्टर ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को लेकर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया. जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिविल लाइंस के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, मास्टर आदित्येंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीणा, महाराजा बदन सिंह माध्यमिक विद्यालय के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दाताराम, महात्मा गांधी रा.वि. विजयनगर के लिए भू-प्रबंध अधिकारी मुनिदेव यादव, पी एम स्कूल महाराजसर के लिए सचिव नगर विकास न्यास कमलराम मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवर के लिए महानिरीक्षक मुद्रांक एवं पंजीयन सुनील आर्य को शामिल किया है।

वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक बहनेरा के लिए उपखण्ड अधिकारी भरतपुर रवि कुमार, महात्मा गांधी राजकीय विद्यलाय सेवर के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेश सिंह, महात्मा गांधी रा.वि. कृष्णानगर के लिए सहायक कलेक्टर ओमप्रकाश मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलाह के लिए तहसीलदार भरतपुर महेश चन्द शर्मा एवं को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा?

जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल बंसल ने कहा कि भरतपुर जिले में 3 लाख 12 हजार छात्र-छात्राओं ने आज एक साथ सूर्य नमस्कार किया. सरकारी और निजी विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया था. सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार करने के लिए निर्देशित भी दिया गया है।

Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा