Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Delhi Train Accident: जखीरा फ्लाईओवर के पास भीषड़ ट्रेन हादसा, 8 बोगियां उतरीं पटरी से; रेस्क्यू अभियान जारी

Delhi Train Accident: जखीरा फ्लाईओवर के पास भीषड़ ट्रेन हादसा, 8 बोगियां उतरीं पटरी से; रेस्क्यू अभियान जारी

नई दिल्लीः दिल्ली के जखीरा जिले में शनिवार सुबह एक गंभीर ट्रेन हादसा हो गया, जिससे काफी हड़कंप मच गया. इसी दौरान ट्रेन की 8 बोगियां पटरी से उतर गईं और पलट गईं. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 11:42 पर अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि जखीरा फ्लाईओवर के पास एक ट्रेन पटरी से उतर […]

Train Accident
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2024 14:02:36 IST

नई दिल्लीः दिल्ली के जखीरा जिले में शनिवार सुबह एक गंभीर ट्रेन हादसा हो गया, जिससे काफी हड़कंप मच गया. इसी दौरान ट्रेन की 8 बोगियां पटरी से उतर गईं और पलट गईं. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 11:42 पर अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि जखीरा फ्लाईओवर के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया.

सौभाग्य से यह एक मालगाड़ी थी। हादसे के कारण किसी के हताहत की अभी तक कोई सूचना नहीं है। रेलवे टीम और एक फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर हैं। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 11:42 बजे अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि जखीरा फ्लाईओव इलाके में एक ट्रेन पटरी से उतर गई है.

लोहे के शीट थे लदे

जब दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि दस डिब्बों वाली एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। सूचना मिलने के बाद रेलवे, फायर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

लोहे की शीट के रोल मालगाड़ियों पर लदे थे। हालांकि, बचावकर्मियों ने मार्ग पर किसी के फंसने की संभावना से पूरी तरह इनकार नहीं किया है. राहत प्रयास अभी भी जारी हैं.