Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए रामदास अठावले तैयार, इन सीटों का लिया नाम

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए रामदास अठावले तैयार, इन सीटों का लिया नाम

मुंबई: केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने 17 फरवरी को बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि लोकसभा में मेरी पार्टी का एक भी सदस्य नहीं है. मैं सोलापुर या शिरडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सोच […]

Ramdas Athawale
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2024 15:16:54 IST

मुंबई: केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने 17 फरवरी को बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि लोकसभा में मेरी पार्टी का एक भी सदस्य नहीं है. मैं सोलापुर या शिरडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सोच रहा हूं. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा करूंगा।

बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरपीआई नेता रामदास अठावले ने कहा कि लोकसभा में मेरी पार्टी का एक भी सदस्य नहीं है. मैं सोलापुर या शिरडी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सोच रहा हूं और मैं लोकसभा में आना चाहता हूं. मैं इस बारे में पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा करूंगा, इसके बाद लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैं फैसला लूंगा।

आपको बता दें कि रामदास अठावले एनडीए की सहयोगी पार्टी है. उन्हें कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर अक्सर निशाना साधते हुए देखा गया है. वो दलित समाज से हैं और महाराष्ट्र के दलित समाज चुनाव में अच्छी भूमिका निभाते हैं. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले रामदास अठावले की दावेदाशी पेश अब चर्चा में है. महाराष्ट्र में फिलहाल अजित पवार, शिवसेना और भाजपा का गठबंधन है. वहीं तीनों दलों में सीट शेयरिंग होनी है. रामदास अठावले के ऐलान के बाद उन्हें सीटें मिलेंगी या नहीं, ये आने वाले वक्त में पता चलेगा।

Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा