Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में दिखेगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक

उत्तर प्रदेश: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में दिखेगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 19 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रदेशवासी पहली बार इंटरनेशनल फिल्म सिटी का फर्स्ट लुक देख सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी को लोगों के समक्ष प्रदर्शित करने के लिए सरकार की तरफ से जीबीसी 4.0 स्थल पर स्टॉल […]

Lucknow news
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2024 20:25:00 IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 19 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रदेशवासी पहली बार इंटरनेशनल फिल्म सिटी का फर्स्ट लुक देख सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी को लोगों के समक्ष प्रदर्शित करने के लिए सरकार की तरफ से जीबीसी 4.0 स्थल पर स्टॉल आवंटित किया गया है।

वहीं बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी और भूटानी ग्रुप स्टॉल पर रेप्लिका को डिजाइन कर रही है. आपको बता दें कि स्टॉल में प्रोटोटाइप और कर्व स्क्रीन के जरिए इंटरनेशनल फिल्म सिटी की खूबियों को प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश के अयोध्या के भव्य राम मंदिर, केदारनाथ और लंदन से लेकर कनाडा की प्राइम लोकेशंस तक के सेट को फिल्म सिटी के हिस्से के रूप में दिखाया जाएगा।

बॉलीवुड के दिग्गज रहेंगे मौजूद

इस दौरान बेव्यू कंपनी के डायरेक्टर बोनी कपूर, भूटानी ग्रुप के आशीष भूटानी, बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर के साथ अली चैटली भी मौजूद रहेंगे. इस संबंध में बॉलीवुड के डायरेक्टर बोनी कपूर ने कहा कि हमारा फोकस इंटरनेशनल फिल्म सिटी के साथ ही जीबीसी में बनाए जा रहे स्टॉल पर भी फोकस है ताकि एक प्रस्तावित फिल्म सिटी की एक शानदार तस्वीर दिखाया जा सके।