Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Shivaling Ke Upay: अगर आप महादेव को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाएं

Shivaling Ke Upay: अगर आप महादेव को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाएं

नई दिल्ली: भगवान शिव शंकर बेहद आसानी से प्रसन्न हो जाने वाले देवता हैं. वो केवल भाव के भूखे हैं. यदि कोई भक्त उन्हें श्रद्धापूर्वक एक लोटा जल भी अर्पित कर दे तो वो बेहद प्रसन्न हो जाते हैं, इसीलिए उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है. दरअसल अगर आप फिर भी महादेव की विशेष कृपा […]

भगवान शिव शंकर
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2024 08:11:24 IST

नई दिल्ली: भगवान शिव शंकर बेहद आसानी से प्रसन्न हो जाने वाले देवता हैं. वो केवल भाव के भूखे हैं. यदि कोई भक्त उन्हें श्रद्धापूर्वक एक लोटा जल भी अर्पित कर दे तो वो बेहद प्रसन्न हो जाते हैं, इसीलिए उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है. दरअसल अगर आप फिर भी महादेव की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो आपको शिवलिंग पर कुछ ना कुछ चढ़ाना होगा,और कहा जाता है कि इन चीजों को अर्पित करने से भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, तो चलिए जानते हैं कि शिवलिंग पर कौन-सी चीजें चढ़ाने से महादेव बहुत प्रसन्न होते हैं…

तो शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाएं

शिवलिंग पर क्यों चढ़ाते हैं जल?, श्रावण मास में शिवजी की पूजा के लिए  बेलपत्र क्यों है जरूरी? - Devbhoomisamvad.com

शिवलिंग

बता दें कि आपकी शादी में बाधा आ रही है तो शिवलिंग पर केसर मिला कर दूध चढ़ाएं, और माता पार्वती की भी साथ पूजा करें. हालांकि इससे मां पार्वती और शिव जी बेहद प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से शीघ्र ही अच्छे रिश्ते आने शुरू हो जाते हैं. 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ”ऊँ नम: शिवाय” लिखें और इसे शिवलिंग पर जरूर चढ़ाए. ऐसा करने से शिव जी बेहद प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है. इसके साथ शिव जी के वाहन नंदी यानी बैल को हरा चारा जरूर खिलाएं, इससे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है और सारी परेशानिया खत्म हो जाती हैं.

तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं और “ओम नमः शिवाय मंत्र” का जाप भी करें. ऐसा माना जाता है कि इससे न केवल भगवान शिव प्रसन्न होते हैं बल्कि शनि दोष भी दूर हो जाता है. साथ ही आटे से 11 शिवलिंग बनाएं और इस शिवलिंग की 11 बार जलाभिषेक करें. इस उपचार से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं. दरअसल यदि आप शुद्ध घी चढ़ाने के बाद उसी समय शिव लिंग पर जल चढ़ाते हैं तो संतान संबंधी परेशानियां दूर हो जाती है.

Rakul-Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी शादी करने के लिए पहुंचे गोवा, परिवार के संग एयरपोर्ट पर आए नजर