Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी अधिवेशन में अमित शाह का दावा- मोदी फिर बनेंगे पीएम, खत्म करेंगे आतंकवाद और नक्सलवाद

बीजेपी अधिवेशन में अमित शाह का दावा- मोदी फिर बनेंगे पीएम, खत्म करेंगे आतंकवाद और नक्सलवाद

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election 2024) में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे टर्म में देश […]

amit shah
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2024 12:36:27 IST

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election 2024) में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे टर्म में देश में उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर भी जोरदार हमला बोला।

कांग्रेस पर बोला हमला

अमित शाह ने भाजपा अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने तय कर लिया है कि मोदी जी फिर से देश के पीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि देश में जितनी भी सरकारें आई सबने अपने समयानुकूल विकास करने का काम किया है, लेकिन समग्र विकास मोदी जी के 10 सालों के कार्यकाल में हुआ है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दलित और आदिवासी को इंडी और कांग्रेस के लोगों ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, लेकिन इनका विकास नरेंद्र मोदी की सरकार में हुआ है।

इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने दावा किया कि देश में उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे टर्म में यह सब खत्म हो जाएगा और देश में शांति हो जाएगी।