Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Showtime: “शोटाइम” इंडस्ट्री के काले सच से कराएगी रूबरू, जानें कब देगी दस्तक

Showtime: “शोटाइम” इंडस्ट्री के काले सच से कराएगी रूबरू, जानें कब देगी दस्तक

मुंबई: एक्टर इमरान हाशमी ने हाल ही में अपनी नई सीरीज शोटाइम से सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल इस सीरीज में उनके साथ अभिनेत्री मौनी रॉय और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी मुख्य भूमिका निभाएंगे. अपने शो को प्रमोट करते हुए इस एक्टर ने मीडिया के सामने खुलकर सीरीज के इतिहास और सिनेमा इंडस्ट्री के बारे […]

एक्टर इमरान हाशमी
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2024 07:51:15 IST

मुंबई: एक्टर इमरान हाशमी ने हाल ही में अपनी नई सीरीज शोटाइम से सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल इस सीरीज में उनके साथ अभिनेत्री मौनी रॉय और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी मुख्य भूमिका निभाएंगे. अपने शो को प्रमोट करते हुए इस एक्टर ने मीडिया के सामने खुलकर सीरीज के इतिहास और सिनेमा इंडस्ट्री के बारे में कई मज़ेदार खुलासे किए.

सीरीज इस इंडस्ट्री के काले सच से कराएगी रूबरू

Showtime (TV Series 2024– ) - IMDb

इंडस्ट्री के काले सच

शोटाइम 2024 की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक है, इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें आप सीरीज की कहानी का अंदाजा लगा सकते हैं, तो वहीं, शोटाइम में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”देखिए जब आप इस शो को देखेंगे तो आपको लगेगा कि ये बॉलीवुड की सच्चाई नहीं है” ,लेकिन ये शो आपको हमारी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बहुत कुछ बताएगा. आपको बता दें कि एक्टर इमरान हाशमी आगे कहते हैं कि ”हमने काफी मेहनत और रिसर्च के बाद इस वेब सीरीज को बनाया है.” यदि आप शोटाइम देखते हैं, तो आपको आश्चर्य होता है कि क्या बॉलीवुड निर्माता ऐसे ही होते हैं, और वहीं आपको लग सकता है कि इस सीरीज में दिखाई गई कहानी असली हीरो की कहानी तो नहीं है.

‘शोटाइम’ की रिलीज डेट आई सामने

Showtime teaser: Karan Johar brings new web series on nepotism starring  Emraan | Web Series - Hindustan Times

‘शोटाइम’

बता दें कि इस वेब सीरीज शोटाइम का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के डिजिटल डिवीजन धर्माटिक द्वारा किया गया है. ये सीरीज 8 मार्च 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. दरअसल शो के लिए दर्शकों का उत्साह पहले से ही बढ़ रहा है, और अभिनेता इमरान हाशमी की इस वेब सीरीज का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्शित कुमार ने किया है.

Mahua Moitra: ईडी ने महुआ मोइत्रा को फिर जारी किया समन, पेश होना है एक हफ्ते बाद