Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Farhan-Shibani Anniversary: शादी की दूसरी सालगिरह पर शिबानी पर प्यार लुटाते नजर आए फरहान, साझा की तस्वीरें

Farhan-Shibani Anniversary: शादी की दूसरी सालगिरह पर शिबानी पर प्यार लुटाते नजर आए फरहान, साझा की तस्वीरें

मुंबई: एक्टर्स फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर बी-टाउन के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों स्टार्स हमेशा सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. बता दें कि फरहान और शिबानी आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. फरहान और शिबानी दोनों ने एक-दूसरे को अपनी शादी की […]

एक्टर्स फरहान अख्तर
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2024 14:58:01 IST

मुंबई: एक्टर्स फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर बी-टाउन के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों स्टार्स हमेशा सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. बता दें कि फरहान और शिबानी आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. फरहान और शिबानी दोनों ने एक-दूसरे को अपनी शादी की सालगिरह पर कुछ खास तरह से विश भी किया है, और फरहान ने अपनी पत्नी शिबानी के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए भावुक संदेश भी साझा किया है.

दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे पर खूब लुटाया प्यार

Farhan Akhtar And Shibani Dandekar Getting Married On 19 February Know Here  About Their Love Story | Farhan Shibani Love Story: रियलिटी शो में मिले  शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर के दिल के तार, फिर कुछ यूं शुरू हुई इनकी लव  स्टोरी

एक्टर्स फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर

शिबानी ने आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई और अपने पति फरहान के लिए शुभकामनाएं दीं है. बता दें कि शिबानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर फरहान के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. ये फोटो फरहान के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है. उन्होंने फरहान के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए इस फोटो के कैप्शन में लिखा कि मैं और तुम, फरहान को सालगिरह की शुभकामनाएं दी है. इस पोस्ट में सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक सभी उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं.

फरहान अख्तर ने भी इंस्टाग्राम शेयर की तस्वीरें

Farhan-Shibani Wedding: फेयरीटेल से कम नहीं है फरहान-शिबानी की लव स्टोरी,  जानिए कब हुई थी दोनों की पहली मुलाकात, Farhan-Shibani's love story is no  less than a fairytale, know when both of

इंस्टाग्राम शेयर की तस्वीरें

अभिनेता फरहान अख्तर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी शिबानी के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. दरअसल फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ”मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा.” शादी की सालगिरह मुबारक हो, और आपको ढेर सारा प्यार, फरहान और शिबानी की शादी जावेद अख्तर और शबाना आजमी के खंडाला स्थित फार्महाउस पर हुई है. दोनों स्टार्स की शादी में ऋतिक रोशन, समीर कोचर, मोनिका डोगरा, रितेश सिधवानी और रिया चक्रवर्ती समेत कई इंडस्ट्री के दिग्गज शामिल हुए थे.

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर भोले बाबा के इन 108 नामों का जाप करने से प्रसन्न होंगे भगवान शिव