Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में टूट जाएगा कांग्रेस और AAP का गठबंधन? CM केजरीवाल बोले- इसमें बहुत देर हो चुकी

दिल्ली में टूट जाएगा कांग्रेस और AAP का गठबंधन? CM केजरीवाल बोले- इसमें बहुत देर हो चुकी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 21 फरवरी 2024 को कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए दिल्ली में सीट शेयरिंग(INDIA Alliance) को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बातचीत में काफी देरी हुई। उनकी ये टिप्पणी दोनों पक्षों की तरफ से सीटों […]

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2024 09:11:00 IST

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 21 फरवरी 2024 को कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए दिल्ली में सीट शेयरिंग(INDIA Alliance) को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बातचीत में काफी देरी हुई। उनकी ये टिप्पणी दोनों पक्षों की तरफ से सीटों को लेकर जारी दावों के बीच आई है। खबरों के मुताबिक दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन (AAP-Congress Alliance) में दरार आ गई है।

जल्द होगा फैसला

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने 20 फरवरी 2024 को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में सीटों के बंटवारे के लिए बातचीत ‘अंतिम चरण’ में है। उन्होंने कहा था कि जल्द ही दोनों दलों के बीच गठबंधन की घोषणा की जाएगी। बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं और सभी सीटें इस समय भारतीय जनता पार्टी के पास हैं।

अब क्या बोले केजरीवाल?

एक मीडिया रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं हुआ तो पार्टी अगले कुछ दिनों में अपने उम्मीदवारों का एलान कर सकती है। दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि इसमें काफी देर हो चुकी है, ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि देखते हैं कि अगले एक-दो दिनों में क्या होता है।