Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात: भरूच लोकसभा सीट आप को दिए जाने की चर्चा के बीच फैसल पटेल ने पार्टी को दी चेतावनी, कही ये बात

गुजरात: भरूच लोकसभा सीट आप को दिए जाने की चर्चा के बीच फैसल पटेल ने पार्टी को दी चेतावनी, कही ये बात

गांधीनगर: गुजरात कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच पार्टी में गठबंधन के उम्मीदवारों और सीटों लेकर विरोध भी किए जा रहे है. गुजरात की भरूच लोकसभा सीट “आप” को दिए जाने की चर्चा के बीच फैसल पटेल ने पार्टी को चेतावनी दी है. फैसल पटेल ने साफ तौर […]

Faisal Patel
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2024 19:54:02 IST

गांधीनगर: गुजरात कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच पार्टी में गठबंधन के उम्मीदवारों और सीटों लेकर विरोध भी किए जा रहे है. गुजरात की भरूच लोकसभा सीट “आप” को दिए जाने की चर्चा के बीच फैसल पटेल ने पार्टी को चेतावनी दी है. फैसल पटेल ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर भरूच लोकसभा सीट आप को आवंटित की जाती है तो उस उम्मीदवार का हमलोग समर्थन नहीं करेंगे।

गुजरात में लोकसभा का चुनाव कांग्रेस और आप ने साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस गुजरात की भरूच लोकसभा सीट को आप के लिए छोड़ सकती है. हालांकि फाइनल फैसला अभी तक नहीं हुआ है. भरूच लोकसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी ने पहले ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधायक चैतर वसावा को भरूच लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

आप उम्मीदवार पर फैसल पटेल ने जताई आपत्ति

वहीं फैसल पटेल के विरोध के बाद गुजरात में उम्मीदवारों को लेकर बात बिगड़ सकती है. फैसल पटेल ने पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत भरूच लोकसभा सीट आप को आवंटित की जाती है तो न तो मैं और न ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।

उत्तर प्रदेश: इस मंदिर में होती है कुत्ते की पूजा, समाधि पर चढ़ाए जाते हैं श्रद्धा के फूल