Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Water bill settlement Scheme: दिल्ली सरकार ने पानी के बढ़े बिल पर बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, ये किया फैसला

Delhi Water bill settlement Scheme: दिल्ली सरकार ने पानी के बढ़े बिल पर बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, ये किया फैसला

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज सर्वदलीय बैठक की. सीएम आवास पर आज शाम 4 बजे हुई इस बैठक में दिल्ली में बढ़े हुए पानी के बिलों के मुद्दे पर चर्चा हुई. वहीं पानी के बढ़े बिल को लेकर वन टाइम सेटलमेंट स्कीम दिल्ली सरकार लाना चाहती है. हाल ही में दिल्ली […]

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2024 22:05:27 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज सर्वदलीय बैठक की. सीएम आवास पर आज शाम 4 बजे हुई इस बैठक में दिल्ली में बढ़े हुए पानी के बिलों के मुद्दे पर चर्चा हुई. वहीं पानी के बढ़े बिल को लेकर वन टाइम सेटलमेंट स्कीम दिल्ली सरकार लाना चाहती है. हाल ही में दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में इस स्कीम पर चर्चा के दौरान हंगामा भी देखने को मिला था।

क्या है योजना?

आपको मालूम हो कि इससे पहले 14 जून 2023 को सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में उपभोक्ताओं के लंबित पानी के बिलों के लिए एकमुश्त निपटान योजना की घोषणा की थी. इसको लेकर सीएम ऑफिस की तरफ से बताया गया था कि दिल्ली में करीब 27 लाख 6 हजार उपभोक्ताओं में से 11 लाख 7 हजार उपभोक्ताओं पर कुल 5,737 करोड़ रुपये का बकाया है।

वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि प्रभावी नई योजना के तहत सरकार 1 अगस्त से 7 लाख उपभोक्ताओं के लंबित पानी के बिल पूरी तरह माफ कर देगी. इसका मतलब है कि ऐसे लोगों को छूट देना है जो पानी का बिल जमा करने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं।

आपको बात दें कि सीएम केजरीवाल ने बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हम दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी योजना ला रहे हैं. इसके लिए दिल्लीवासी कई महीनों से इंतजार कर रहे थे. दिल्ली में कोविड-19 महामारी के वक्त कई घरों के लिए मीटर रीडिंग संभव नहीं थी. कुछ ऐसे मुद्दे भी थे जिसमें उस वक्त पानी के मीटर को नोट करना था।

उत्तर प्रदेश: इस मंदिर में होती है कुत्ते की पूजा, समाधि पर चढ़ाए जाते हैं श्रद्धा के फूल