Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जिगना वोरा की बर्थडे पार्टी में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने ‘बिग बॉस 17’ का दोहराया इतिहास, जानें पूरा मामला

जिगना वोरा की बर्थडे पार्टी में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने ‘बिग बॉस 17’ का दोहराया इतिहास, जानें पूरा मामला

मुंबई : बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने सुनिश्चित किया कि शो को भारी टीआरपी मिले. इस विवाद के बाद भी मेकर्स ने अभिषेक को अपने घर में आने की इजाजत दे दी थी क्योंकि उनके फैंस ने अभिषेक का जमकर समर्थन किया था. वहीं इसके बाद समर्थ के अच्छे दिन […]

बिग बॉस 17
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2024 14:31:23 IST

मुंबई : बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने सुनिश्चित किया कि शो को भारी टीआरपी मिले. इस विवाद के बाद भी मेकर्स ने अभिषेक को अपने घर में आने की इजाजत दे दी थी क्योंकि उनके फैंस ने अभिषेक का जमकर समर्थन किया था. वहीं इसके बाद समर्थ के अच्छे दिन ख़त्म हो गए और कुछ समय बाद उन्होंने शो भी छोड़ दिया. बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने एक बार फिर कहानी दोहराई है.

जिगना वोरा की बर्थडे पार्टी में सितारों ने पैपराजी से की बातचीतजिग्ना वोरा की बर्थडे पार्टी में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स ने मचाया धमाल, अभिषेक  कुमार- समर्थ जुरेल की दोस्ती ने खींचा सभी का ध्यान »

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट शो खत्म होने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में सभी रीयूनियन पार्टी को लेकर चर्चा में थे. वहीं जिगना वोरा की बर्थडे पार्टी में अतिथियों की लिस्ट में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के नाम भी था. बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स का ग्रुप हो और मीडिया वहां न पहुंचे ऐसा हो ही नहीं सकता. बता दें कि पार्टी में जाने से पहले सभी सितारों ने पैपराजी से बातचीत की और इसके बाद अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल भी एक साथ नजर आए थे, लेकिन बिग-बॉस 17 से निकलने के बाद दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए है.

बिग बॉस 17 थप्पड़ कांडJigna Vora Birthday Party Photos abhishek kumar recreate bigg boss 17 slap  scene with samarth jurel - जिन

बता दें कि अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल की दोस्ती ने पैपराजी को बिग-बॉस 17 थप्पड़ कांड की याद दिला दी है. हालांकि अभिषेक कुमार ने इस बार हवा में थप्पड़ मजाक और हवा में मारा और कहानी दोहराने में संकोच नहीं किया. हालांकि अब अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिगना वोरा की पार्टी में अभिषेक और समर्थ के साथ अंकिता लोकंडे और विक्की जैन भी मौजूद थे.

New Rule: सभी व्हाट्सएप और फोन कॉल किए जाएंगे रिकॉर्ड सरकार पढ़ेगी सारे मैसेज? जानें पूरा मामला