Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sridevi Death Anniversary: मां श्रीदेवी को याद कर भावुक होती दिखीं खुशी कपूर, फैंस संग साझा की बचपन की खूबसूरत तस्वीर

Sridevi Death Anniversary: मां श्रीदेवी को याद कर भावुक होती दिखीं खुशी कपूर, फैंस संग साझा की बचपन की खूबसूरत तस्वीर

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं, और चाहे उनकी फिल्में हों, उनकी एक्टिंग हो या उनका फैशन सेंस, इन सभी की चर्चा आज भी होती है. बता दें कि उनकी दोनों बेटियां अभिनेत्री जान्हवी कपूर और खुशी कपूर उनकी […]

मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2024 14:48:59 IST

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं, और चाहे उनकी फिल्में हों, उनकी एक्टिंग हो या उनका फैशन सेंस, इन सभी की चर्चा आज भी होती है. बता दें कि उनकी दोनों बेटियां अभिनेत्री जान्हवी कपूर और खुशी कपूर उनकी तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं. दरअसल आज श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी है और खुशी कपूर ने अपनी दिवंगत मां की एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर उन्हें याद किया है.

खुशी और जान्हवी कपूर ने शेयर की मां श्रीदेवी की तस्वीरSridevi Birth Anniversary: Boney Kapoor, Daughters Janhvi Kapoor & Khushi  Kapoor Share Photos With The Late Actress As They Remember Her

साल 2018 की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया और आज उनकी मृत्यु की छठी पुण्यतिथि है. बता दें कि ख़ुशी कपूर ने आज अपनी माँ की मृत्यु की सालगिरह पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अनदेखी तस्वीर साझा की है. ये तस्वीर उनकी और जान्हवी कपूर के बचपन की है, साथ ही श्रीदेवी उन पर अपना प्यार लुटाते नजर आ रही हैं. हालांकि तस्वीर में श्रीदेवी को नीले रंग की ड्रेस पहने और कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है, तो वहीं खुशी और जान्हवी गुलाबी रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस पोस्ट को देखकर श्रीदेवी के फैंस से लेकर फिल्मी सितारे तक सभी भावुक हो गए है.Sridevi Death Anniversary: जाह्नवी, खुशी और बोनी कपूर के साथ ऐसे वक्त  बिताती थीं श्रीदेवी

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में साउथ इंडस्ट्री से हुई थी शुरुआत

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के करियर की बात की जाए तो उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में साउथ इंडस्ट्री से शुरुआत की थी, और इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने ‘सोलवा सावन’ से डेब्यू किया था, जिसमें वो अभिनेता जितेंद्र के साथ नजर आई थीं. बता दें कि उन्होंने अपने करियर में नगीना’, ‘चांदनी’, ‘लाडला, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘खुदा गवाह’, ‘मॉम’ और ‘इंग्लिश विंग्लिश’ समेत कई बहुत बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. जिसे दर्शकों द्वारा आज भी बहुत पसंद किया जाता है.

जिगना वोरा की बर्थडे पार्टी में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने ‘बिग बॉस 17’ का दोहराया इतिहास, जानें पूरा मामला