Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan Train Route: दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर टूटे बिजली के तार, 4 घंटे तक आवाजाही ठप

Rajasthan Train Route: दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर टूटे बिजली के तार, 4 घंटे तक आवाजाही ठप

जयपुर: कोटा मंडल के दिल्ली-मुम्बई रेलवे लाइन में बिजली के तार टूटने से 4 घंटे तक यातायात बाधित रहा. इस दौरान यात्रियों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ा. वहीं रेलवे स्टाफ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगातार काम करता रहा. बताया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली से मुंबई रेलवे ट्रैक पर […]

Rajasthan Railway News
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2024 17:21:46 IST

जयपुर: कोटा मंडल के दिल्ली-मुम्बई रेलवे लाइन में बिजली के तार टूटने से 4 घंटे तक यातायात बाधित रहा. इस दौरान यात्रियों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ा. वहीं रेलवे स्टाफ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगातार काम करता रहा. बताया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली से मुंबई रेलवे ट्रैक पर अरनेठा और केशोरायपाटन रेलवे स्टेशन के बीच हुई है।

आपको बता दें कि यह घटना 12182 अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस के पैंटोग्राफ से हुई है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद यह ट्रेन घटनास्थल से आगे नहीं बढ़ सकी. इस घटना के बाद इस रूट से जाने वाली सभी ट्रेन को रोक दिया गया और इससे यात्री परेशान होने लगे. वहीं रेल यात्रियों ने इस समस्या की शिकायत सोशल मीडिया पर की. उन्होंने कहा कि अधिकांश रेलगाड़ियां कोटा और सवाई माधोपुर के बीच में रोकी गईं, जबकि कुछ रेलगाड़ियों को सूनसान जगह पर रोक दिया गया।

रात एक बजे ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका

वहीं रेलवे कंट्रोल रूम ट्रेनों के अचानक अरुद्ध होने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से देता रहा. यह घटना बीते शुक्रवार रात करीब 9 बजे हुई, जिसके बाद रात करीब एक बजे ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका. जैसे ही विद्युत लाइट टूटी तो पुन: फिर से ट्रेनों का संचालन करने के लिए तुरंत काम शुरू किया गया।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने में दोबारा होगा Exam