Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anant Radhika Wedding: रिहाना राधिका और अनंत की प्री-वेडिंग पार्टी में करेंगी परफॉर्म, जानें कौन- कौन सितारें होंगे शामिल

Anant Radhika Wedding: रिहाना राधिका और अनंत की प्री-वेडिंग पार्टी में करेंगी परफॉर्म, जानें कौन- कौन सितारें होंगे शामिल

मुंबई: देश के सबसे बड़े और अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के दूसरे बेटे अनंत अंबानी की शादी हो रही है. बता दें कि अनंत अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने वाले हैं. दरअसल दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, और कपल की […]

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2024 14:03:58 IST

मुंबई: देश के सबसे बड़े और अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के दूसरे बेटे अनंत अंबानी की शादी हो रही है. बता दें कि अनंत अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने वाले हैं. दरअसल दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, और कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में होने वाली है.Pictures From Anant Ambani-Radhika Merchant Engagement Ceremony

प्री-वेडिंग पार्टी में परफॉर्म करेंगी रिहानाराधिका मर्चेंट और Anant Ambani के प्री-वेडिंग फंक्शन्स में शामिल होंगे ये  सितारे, पढ़िए शादी से जुड़ी डिटेल - These stars will attend the pre wedding  functions of Radhika ...

इसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल होंगी और परफॉर्म करेंगी. इसके साथ ही पॉप सिंगर रिहाना सहित कई विदेशी हस्तियां भी नजर आएंगी. दरअसल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के भव्य प्री-वेडिंग समारोह के हिस्से के रूप में, प्री-वेडिंग उत्सव 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में आयोजित होने वाला है.

जानें कौन- कौन सितारें होंगे शामिलRihanna Diljit Dosanjh Perform At Anant Ambani Pre Wedding | Anant  Ambani-Radhika की प्री-वेडिंग

बता दें कि दुनियाभर के हस्तियों की एक आकाशगंगा इस कार्यक्रम को रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ ही अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग समारोह में हॉलीवुड की पॉप गायिका रिहाना प्रस्तुति देकर इस समा को बांधने वाली है. उनके साथ ही अरिजीत सिंह, स्टेबिन बेन, दिलजीत दोसांझ, रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट अन्य कई हस्तियां भी इसको प्रस्तुति देने वाले है.

Soni Razdan: आलिया की मां सोनी राजदान ने जानें क्या किया राहा को लेकर बड़ा खुलासा