Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: मधेपुरा में पोस्टर फाड़ने को लेकर निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

बिहार: मधेपुरा में पोस्टर फाड़ने को लेकर निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

पटना: बिहार में एनडीए और राजद के बीच राजनीतिक विवाद जारी है. वहीं जदयू महासचिव निखिल मंडल ने जदयू द्वारा लगाए गए पोस्टर को राजद द्वारा फाड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट के माध्यम से राजद और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव पर साधा निशाना तेजस्वी […]

Nikhil Mandal
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2024 16:03:10 IST

पटना: बिहार में एनडीए और राजद के बीच राजनीतिक विवाद जारी है. वहीं जदयू महासचिव निखिल मंडल ने जदयू द्वारा लगाए गए पोस्टर को राजद द्वारा फाड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट के माध्यम से राजद और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा आज यानी 26 फरवरी को मधेपुरा पहुंचेगी. उन्होंने जनविश्वास यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने सवास पूछा है कि ये आप कैसी जनविश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. निखिल मंडल ने आगे कहा कि इतने निचले स्तर की राजनीति करके वह कैसे जनविश्वास जीत पाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर राजनीति करनी है तो मुद्दे को लेकर कीजिए।

निखिल मंडल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि सभी दल के लोग पोस्टर लगाते हैं, लेकिन हमारा यह संस्कार नहीं कि दूसरे दल के पोस्टर को किसी तरह की नुकसान पहुंचाए. सभी को लोकतंत्र में अपनी बात रखने की आजादी है. मधेपुरा तेजस्वी जी आ रहे हैं तो क्या ये निर्देश दिया गया है कि निखिल मंडल द्वारा लगाए हुए पोस्टर मधेपुरा में दिखना नहीं चाहिए. इतने निचले स्तर की राजनीति करके बोलेंगे कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है।

Gyanvapi Masjid Case: व्यासजी तहखाने में पूजा पर रोक नहीं, इलाहाबाद HC ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका