Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • संदेशखाली मामले पर एक्शन में ममता सरकार, अब CID करेगी जांच

संदेशखाली मामले पर एक्शन में ममता सरकार, अब CID करेगी जांच

कोलकाता। संदेशखाली कांड(Sandeshkhali case) के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख मामले पर ममता सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। शाहजहां शेख मामले की जांच ममता सरकार ने सीआईडी को सौंप दी है। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल सीआईडी तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच करेगी। बता दें कि […]

Mamata Banerjee
inkhbar News
  • Last Updated: February 29, 2024 13:24:27 IST

कोलकाता। संदेशखाली कांड(Sandeshkhali case) के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख मामले पर ममता सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। शाहजहां शेख मामले की जांच ममता सरकार ने सीआईडी को सौंप दी है। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल सीआईडी तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच करेगी। बता दें कि आज ही शाहजहां शेख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कोर्ट ने 10 दिनों की हिरासत में भेजा

शाहजहां की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना जिले के मिनाखां से हुई। शाहजहां शेख को आज अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने शाहजहां को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। शाहजहां पर संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ उत्पीड़न तथा कई लोगों के जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। इसको लेकर विपक्ष लगातार ममता सरकार को घेर रहा है।

ईडी टीम पर हुआ था हमला

बता दें कि शाहजहां पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती क्षेत्र संदेशखाली में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा एक प्रभावशाली नेता है। इससे पहले टीएमसी नेता के समर्थकों ने राशन घोटाले के सिलसिले में उनके घर पर छापेमारी के प्रयास के दौरान ED और CRPF कर्मियों पर हमला किया था।