Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल प्रदेश: सरकार को खतरा नहीं, सीएम सुक्‍खू का दावा

हिमाचल प्रदेश: सरकार को खतरा नहीं, सीएम सुक्‍खू का दावा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी हंंगामे के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने कांग्रेस के दो पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा और डीके शिवकुमार के साथ सिसिल होटल में हुई बैठक के बाद कहा कि सरकार को किसी तरह की कोई खतरा नहींं है. कांग्रेस बहुमत में है. लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने […]

sukhvinder singh sukhu
inkhbar News
  • Last Updated: February 29, 2024 17:25:01 IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी हंंगामे के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने कांग्रेस के दो पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा और डीके शिवकुमार के साथ सिसिल होटल में हुई बैठक के बाद कहा कि सरकार को किसी तरह की कोई खतरा नहींं है. कांग्रेस बहुमत में है. लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार सुबह दिया इस्‍तीफा देर शाम को वापस ले लिया है. वहीं पार्टी सूत्रों ने कहा कि इस बैठक में सभी विधायकों से बात को सुना गया है. साथ ही सभी विधायकों को एकजुट रहने को कहा गया है।

मंत्री विक्रमादित्‍य ने इस्‍तीफा वापस लिया

आपको बता दें कि हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्‍य ने अपना इस्‍तीफा वापस ले लिया है. उन्‍होंने पार्टी पर्यवेक्षकों और प्रमुख नेताओं से बात करने के बाद यह निर्णय लिया है।

कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं

वहीं शिमला में कांग्रेस पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के बाद सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने कहा कि बीजेपी अल्‍पमत में है. कांग्रेस सरकार को किसी तरह की कोई खतरा नहीं है. इस बैठक में हमारी आगामी रणनीति पर चर्चा हुई और सरकार अपना काम जारी रखेगी।

यह भी पढ़ें- MP Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, 21 घायल