Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Elections: गुजरात में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानिए किसका टिकट कटा और किसे मिला मौका

Lok Sabha Elections: गुजरात में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानिए किसका टिकट कटा और किसे मिला मौका

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था. बता दें कि पिछले दिनों पार्टी कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक के बाद पहली सूची तैयार कर ली गई थी. यह सूची आज यानी दो मार्च को जारी कर दी गई है. […]

BJP candidates list
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2024 20:00:04 IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था. बता दें कि पिछले दिनों पार्टी कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक के बाद पहली सूची तैयार कर ली गई थी. यह सूची आज यानी दो मार्च को जारी कर दी गई है. भाजपा की पहली सूची में कई मौजूदा सांसदों-मंत्रियों के टिकट कटे हैं. साथ ही पार्टी ने कई नए चेहरों को भी मौके दिए हैं. आपको बता दें कि इन चुनावों में पीएम मोदी ने पार्टी की 370 से अधिक सीटों पर जीतने का लक्ष्य तय किया है।

गुजरात की उम्मीदवार का नाम

1. कच्छ से विनोद चावड़ा
2. बनासकांठा से श्रीमती डॉ. रेखाबेन हितेशभाई चौधरी
3. पाटन से बहरतसिंह डाभी
4. गांधीनगर से अमितभाई शाह
5. अहमदाबाद पश्चिम (एससी) से दिनेशभाई मकवाना
6. राजकोट से परषोत्तम रूपाला
7. जामनगर से पूनमबेन
8. आनंद से मितेशभाई पटेल
9. खेड़ा से देवूसिंह चौहान
10. पंचमहल से राजपालसिंह महेंद्रसिंह जादव
11. दाहोद से जशवंतसिंह भाभोर
12. भरूच से मनसुख वसावा
13. बारडोली से प्रभुभाई वसावा
14. नवसारी से सीआर पाटिल
15. पोरबंदर से मनसुख मंडाविया

Kisan Andolan: कल शुभकरण की अंतिम अरदास पर किसान करेंगे फैसला, फिलहाल दिल्ली कूच नहीं