Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • रैली में लालू के गरजने के बाद अब बेल कैंसिल करने की मांग, भाजपा और जदयू का राजद सुप्रीमो पर हमला

रैली में लालू के गरजने के बाद अब बेल कैंसिल करने की मांग, भाजपा और जदयू का राजद सुप्रीमो पर हमला

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीते तीन मार्च को जन विश्वास महा रैली में भाजपा और जदयू पर खूब बरसे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कई टिप्पणी भी की थी. इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए अब बेल कैंसिल करने […]

Lalu Prasad Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: March 4, 2024 18:43:55 IST

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीते तीन मार्च को जन विश्वास महा रैली में भाजपा और जदयू पर खूब बरसे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कई टिप्पणी भी की थी. इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए अब बेल कैंसिल करने की मांग की है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट लालू प्रसाद यादव के बयान पर संज्ञान ले।

अजय ने आगे कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं. वह हेल्थ ग्राउंड पर बेल पर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को शर्त के साथ जमानत दी थी कि आप कोई रैली में हिस्सा नहीं लेंगे. आप राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहेंगे. मीडिया के बीच किसी तरह की बयानबाजी नहीं करेंगे, लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं जो सुप्रीम कोर्ट का अवमानना है।

लालू की आंख में मोतियाबिंद हो गया-अजय आलोक

अजय आलोक ने आगे कहा कि जन विश्वास रैली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा था कि वह हिंदू नहीं हैं. प्रधानमंत्री मोदी को हिंदू नहीं होने का सर्टिफिकेट देने वाले लालू प्रसाद यादव कौन होते हैं? प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विश्व में हिंदू जागृति का संदेश फैलाया है. मंच पर लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी नहीं दिखे क्या? लालू प्रसाद यादव की आंख में मोतियाबिंद हो गया है क्या? उनको यह नहीं दिखा कि राहुल गांधी की मां ईसाई हैं और पिता पारसी थे?

राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, कहा- प्रधानमंत्री की रोजगार देने की नीयत नहीं