Inkhabar

Facebook और Instagram डाउन, यूजर्स हुए परेशान

Facebook-Instagram Down: मेटा टा की कई सर्विसेज डाउन हो गई हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहा है. कई लोगों के फेसबुक अकाउंट अपने आप ही लॉग आउट हो रहे हैं, जबकि इंस्टाग्राम के कई फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं. इससे यूजर्स काफी परेशान हो गए है. इसे लेकर मेटा के कई यूजर्स […]

Meta down
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2024 21:58:13 IST

Facebook-Instagram Down: मेटा टा की कई सर्विसेज डाउन हो गई हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहा है. कई लोगों के फेसबुक अकाउंट अपने आप ही लॉग आउट हो रहे हैं, जबकि इंस्टाग्राम के कई फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं. इससे यूजर्स काफी परेशान हो गए है. इसे लेकर मेटा के कई यूजर्स ने रिपोर्ट की है।

डाउनडिटेक्टर का कहना है कि मेटा की सर्विसेज भारतीय समयानुसार रात के 9 बजकर 10 मिनट पर प्रभावित हुई हैं. वहीं मोबाइल ऐप सहित वेब सर्विसेज भी काम नहीं कर रहा हैं. साथ ही फेसबुक ऐप भी काम नहीं कर रहा है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा है।

Lok Sabha Election 2024: 6 मार्च को आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट, येदियुरप्पा ने दिए संकेत

Tags

Meta down