Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Mahashivratri 2024: प्रदोष व्रत और महाशिवरात्रि एक साथ, जानिए दोनों की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Mahashivratri 2024: प्रदोष व्रत और महाशिवरात्रि एक साथ, जानिए दोनों की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली: महाशिवरात्रि का महापर्व भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है, और पंचांग के मुताबिक हर साल फाल्गुन माह की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है, और इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन इस बार तिथियों के संयोग के […]

महाशिवरात्रि का महापर्व भगवान
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2024 08:28:24 IST

नई दिल्ली: महाशिवरात्रि का महापर्व भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है, और पंचांग के मुताबिक हर साल फाल्गुन माह की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है, और इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा,Mahashivratri 2023 Pooja vidhi, pooja karane ka muhoort in mahaashivar | महाशिवरात्रि पर्व पर एक साथ पांच महायोग, ऐसे करें पूजा सिद्ध होंगे काम, जानिए किन मंत्रों का करे जाप | Patrika News लेकिन इस बार तिथियों के संयोग के कारण फाल्गुन की त्रयोदशी तिथि और महाशिवरात्रि की पूजा का निशिता मुहूर्त एक-ही-दिन है. बता दें कि ऐसे में इस बार एक व्रत से दोगुना लाभ प्राप्त किया जा सकता है.तो चलिए जानते हैं इस 08 मार्च को महाशिवरात्रि और प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है…

फाल्गुन शुक्र प्रदोष व्रत और शुक्र प्रदोष व्रत की पूजा मुहूर्तMahashivratri 2024: वर्षों बाद है महाशिवरात्रि पर ये खास संयोग, पूजा बदल देगी भाग्य

फाल्गुन मास में त्रयोदशी तिथि पक्ष की तिथियां 8 मार्च को दोपहर 1:19 बजे से शुरू हो रही हैं और 8 मार्च को रात 9:57 बजे तक मान्य हैं. उसके बाद महाशिवरात्रि की चतुर्दशी तिथि प्रारंभ हो रही है. बता दें कि प्रदोष में शुभ पूजा मुहूर्त के अनुसार प्रदोष व्रत 8 मार्च को ही रखा जाएगा. इसके साथ ही 8 मार्च को शुक्ल प्रदोष व्रत पूजा का सर्वोत्तम समय शाम 6:25 बजे से रात 8:52 बजे तक है.

महाशिवरात्रि की पूजा का मुहूर्तMahashivratri 2024: महाशिवरात्रि-प्रदोष व्रत का महासंयोग, कर्ज से मुक्ति और विवाह योग के लिए शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें

बता दें कि महाशिवरात्रि 2024 पूजा मुहूर्त 8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन शिव जी की पूजा का समय शाम के समय 06: 25 मिनट से 09: 28 मिनट तक है. इसके साथ ही 4 प्रहर का मुहूर्त इस प्रकार है-

महाशिवरात्रि के 4 प्रहर मुहूर्तpradosh vrat 2023 date shubh muhurta and pujan vidhi

रात्रि प्रथम प्रहर पूजा – शाम 06 : 25 मिनट से रात 09 : 28 मिनट तक
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा – रात 09 : 28 मिनट से 9 मार्च को रात 12 : 31 मिनट तक
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा – रात 12 : 31 मिनट से प्रातः 03 : 34 मिनट तक
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा – प्रात: 03: 34 से प्रात: 06:37
निशिता काल का मुहूर्त – रात में 12 : 07 मिनट से 12 : 55 मिनट तक (9 मार्च 2024)

PM Modi Visit : पीएम मोदी कल देंगे जम्मू-कश्मीर को तोहफा, किसानों को दी जाएंगी ये सुविधाएं