Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए रणबीर करते थे शाहरुख की नकल

लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए रणबीर करते थे शाहरुख की नकल

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का कहना है कि वह अपने स्कूल के दिनों में लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए शाहरुख खान की नकल किया करते थे. रणबीर शाहरुख की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से के डॉयलॉग याद कर लड़कियों को सुनाया किया करते थे.   बता दें रणबीर और दीपिका अपनी […]

Ranbir-Shahrukh
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2015 06:37:55 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का कहना है कि वह अपने स्कूल के दिनों में लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए शाहरुख खान की नकल किया करते थे. रणबीर शाहरुख की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से के डॉयलॉग याद कर लड़कियों को सुनाया किया करते थे.
 
बता दें रणबीर और दीपिका अपनी आने वाली फिल्म ‘तमाशा’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो के  ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’ में पहुंचे थे. तो वहां कपिल के यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने कॉलेज के दिनों में लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए शाहरुख के डॉयलॉग बोला करते थे. 
 
रणबीर ने कहा कि ‘हां, लेकिन कॉलेज में नहीं, स्कूल में. जब मैं आठवीं में था तो ‘कुछ कुछ होता है’ रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख ने अच्छी सी चैन और ‘पोलो’ टी-शर्ट पहनी थी. मैं उनके जैसे कपड़े पहनता था और ‘कुछ कुछ होता है’ में उनका वह डॉयलॉग ‘तुम नहीं समझोगी’ बोलता था और हैरान करने वाली बात यह है कि यह लड़कियों इससे इंप्रेस भी हो जाती थी.’
 
बता दें कपिल के इस शो यह एपीसोड़ इस रविवार को प्रसारित किया जाएगा.

 

Tags