Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • … लेकिन गलवान झड़प ने सब बदल दिया- चीन के साथ रिश्तों पर जापान में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

… लेकिन गलवान झड़प ने सब बदल दिया- चीन के साथ रिश्तों पर जापान में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वक्त जापान दौरे पर हैं. इस बीच गुरुवार को उन्होंने टोक्यों में आयोजित रायसीना राउंडटेबल में हिस्सा लिया. इस दौरान जयशंकर ने चीन पर सीमा पर खूनखराबा करने और लिखित समझौतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. विदेश मंत्री ने कहा कि 1975 से लेकर 2020 तक सीमा […]

(Foreign Minister S Jaishankar)
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2024 22:49:25 IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वक्त जापान दौरे पर हैं. इस बीच गुरुवार को उन्होंने टोक्यों में आयोजित रायसीना राउंडटेबल में हिस्सा लिया. इस दौरान जयशंकर ने चीन पर सीमा पर खूनखराबा करने और लिखित समझौतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. विदेश मंत्री ने कहा कि 1975 से लेकर 2020 तक सीमा पर शांति थी. लेकिन गलवान में हुई झड़प ने सबकुछ बदल दिया.

हम कई मुद्दों पर सहमत नहीं हैं

विदेश मंत्री बोले कि हम (भारत और चीन) कई मुद्दों को लेकर सहमत नहीं है. जब पड़ोसी लिखित समझौतों को नहीं मानता है, उसका उल्लंघन करता है तो फिर ये चिंता की बात है. इससे दोनों रिश्तों की स्थिरता पर सवाल खड़े हो जाते हैं. इसके साथ ही जयशंकर ने दुनिया में हो रहे पावर शिफ्ट को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि ये सच है कि इंडो-पैसिपिक क्षेत्र में पावर शिफ्ट हो रहा है.

एस जयशंकर ने और क्या कहा?

विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि अब दुनिया बदल रही है, ऐसे में दूसरे देशों के भारत के साथ रिश्तों में बदलाव आ रहे हैं. इसमें उग्र होने की कोई जरूरत नहीं है. इसके साथ ही जयशंकर ने यूक्रेन-रूस और इजरायल-हमास के बीच जारी जंग में हो रहे अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन का भी जिक्र किया.