Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Junior Engineer Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर के 2847 पदों पर भर्ती, इस दिन से होगा आवेदन

Junior Engineer Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर के 2847 पदों पर भर्ती, इस दिन से होगा आवेदन

लखनऊ: यूपी में जूनियर इंजीनियर की भर्तियां की जा रही हैं. वहीं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से अलग-अलग विभागों में खाली जूनियर इंजिनियर के 2847 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. सात मार्च को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए सात मई से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, […]

up junior engineer bharti
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2024 15:48:54 IST

लखनऊ: यूपी में जूनियर इंजीनियर की भर्तियां की जा रही हैं. वहीं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से अलग-अलग विभागों में खाली जूनियर इंजिनियर के 2847 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. सात मार्च को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए सात मई से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने आयोग पीईटी में हिस्सा लिया है और उनको स्कोरशीट जारी की गई है।

14 जून है आखिरी तारीख

आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की प्रक्रिया सात मई से शुरू होगी और सात जून तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. वहीं अभ्यर्थी फॉर्म में करेक्शन और फीस का भुगतान 14 जून तक कर सकेंगे. हालांकि अभी आयोग की ओर से एग्जाम डेट जारी नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एग्जाम डेट जारी की जाएगी।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

1. upsssc.gov.in पर सबसे पहले जाएं।
2. इसके बाद जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3. नोटिफिकेशन पढ़कर अप्लाई पर क्लिक करें।
4. पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी क्रिएट करें।
5. फॉर्म भरकर सबमिट करें।
6. इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
7. फीस का भुगतान सबमिट करें।
8. वहीं फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें।

Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण