नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 8 मार्च को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में पहले नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने युवा यूट्यूबर को उनके शो और क्रिएटिविटी कंटेट के लिए अवॉर्ड दिया। पीएम मोदी ने बधाई देते हुए उनसे कुछ फिटनेस मंत्र शेयर करने के लिए कहा। जिसपर रणवीर अल्लाहबादिया ने पीएम मोदी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि लोगों को योग, ध्यान आदि करना चाहिए। बता दें कि रणबीर को डिसरप्टर ऑफ द इयर चुना गया।
रणवीर ने जैसे ही यह जवाब दिया उस पर प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत कहा कि लोग कहेंगे ये तो मोदीजी की बात बता रहा है। फिर कहेंगे तुम भाजपा वाले हो गए हो। मंच पर दोनों हंसी-मजाक करते हैं और फिर रणवीर ने कहा कि पीएम मोदी खुद युवाओं की बात रख रहे हैं, इसलिए लोग ऐसा सोच सकते हैं।
पीएम मोदी ने आगे रणवीर के काम की सराहना की और उन्हें अपने शो में नींद के महत्व के बारे में जानकारी शेयर करने को कहा। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने खुलासा किया कि वह पिछले कई वर्षों से रोजाना बहुत कम सो रहे हैं। इसलिए, लोगों में नींद के चक्र को पूरा करने के बारे में जागरूकता होनी चाहिए।