Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सिंगर को मेल-फीमेल की आवाज में गाता देख चौंके लोग, पूछा- आखिर ये बला है कौन

सिंगर को मेल-फीमेल की आवाज में गाता देख चौंके लोग, पूछा- आखिर ये बला है कौन

नई दिल्ली। यूं तो सोशल मीडिया किसी मनोरंजन के पिटारे से कम नहीं है। अक्सर यहां ऐसी चीज़ें वायरल हो जाती हैं जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया […]

People were shocked to see the singer singing in male-female voice
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2024 14:19:31 IST

नई दिल्ली। यूं तो सोशल मीडिया किसी मनोरंजन के पिटारे से कम नहीं है। अक्सर यहां ऐसी चीज़ें वायरल हो जाती हैं जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में कोई ‘कभी खुशी-कभी गम’ का गाना ‘सूरज हुआ मद्धम’ गाता हुआ दिखाई दे रहा है, वो भी अलग अंदाज में।

दरअसल, ये सिंगर कभी मेल सिंगर की आवाज में गाता है तो कभी फिमेल सिंगर की सुरीली आवाज में। इस वीडियो को देखकर आप भी चौंक जाएंगे कि ये सिंगर मेल है या फिमेल। बता दें कि वीडियो में गाने में लड़के और लड़की दोनों की लाइन्स एक ही सिंगर की आवाज में हैं। हालांकि ये ट्विस्ट लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alvandy Widja (@alvandy_widja)

सिंगर ने बदला गेटअप

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Alvandy_Wider नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में सिंगर अपने साइड प्रोफाइल के साथ मेल की आवाज में गाने की शुरूआत करता है। लेकिन दूसरी ही लाइन में वो फीमेल की आवाज में गाने लगता है। इस दौरान वो अपने दूसरे तरफ के चेहरे को दिखाता है। इस तरह आवाज के साथ-साथ उसका गेटअप भी बदल जाता है। यानी की सिंगर ने ऐसे कपड़े पहने हैं और ऐसा मेकअप किया है कि एक तरफ वो मेल, तो दूसरी तरफ से फीमेल नजर आ रहा है। यही नहीं, वीडियो के कैप्शन में उसे Dua Wajah बताया गया है, जो कि वेब सीरिज से लिया गया है।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का सिर घूम रहा है। हर कोई यही जानना चाह रहा है कि आखिर ये है कौन? गौरतलब है कि अब तक इस वीडियो को करीब एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि इसे तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने इस सिंगर की तुलना डुअल सिम वाले मोबाइल से की है तो, कुछ लोगों ने फीमेल साइड की तुलना करिश्मा कपूर से कर डाली है। जहां एक यूजर ने कहा कि ये लड़का है या लड़की? तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा की जो भी कहो भाई में टैलेंट तो है।

ये भी पढ़ें- बारिश में खुद से चार गुना लंबा छाता लेकर निकले बच्चे, लोग हुए कंफ्यूज