Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा में सीएम बदलकर भाजपा ने खेला बड़ा दांव, सर्वे में खुलासा कमल खिलाने में मिलेगी मदद

हरियाणा में सीएम बदलकर भाजपा ने खेला बड़ा दांव, सर्वे में खुलासा कमल खिलाने में मिलेगी मदद

चंडीगढ़: भाजपा ने हरियाणा में एक झटके में सीएम चेहरा बदल दिया. मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को नया सीएम बनाया गया है. इससे भाजपा को कितना होगा फायदा, आईटीवी नेटवर्क ने इस पर एक सर्वे किया कि क्या इससे भाजपा को हरिय़ाणा की सभी 10 सीटें जीतने की मोदी गारंटी मिल […]

Survey in Haryana
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2024 21:12:13 IST

चंडीगढ़: भाजपा ने हरियाणा में एक झटके में सीएम चेहरा बदल दिया. मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को नया सीएम बनाया गया है. इससे भाजपा को कितना होगा फायदा, आईटीवी नेटवर्क ने इस पर एक सर्वे किया कि क्या इससे भाजपा को हरिय़ाणा की सभी 10 सीटें जीतने की मोदी गारंटी मिल जाएगी. ओबीसी भाजपा के पक्ष में गोलबंद होंगे. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने का क्या असर होगा. इस सर्वे में लोगों से चार सवाल पूछे गए हैं जिससे साफ पता चल रहा है कि भाजपा ने बहुत सोच समझकर ये फैसला किाय है और उसे इसका फायदा मिलता दिख रहा है।

Q हरियाणा में सीएम का चेहरा बदलना क्या बीजेपी का सही फ़ैसला है?

1. हां – 61.44% लोगों की सहमति
2. नहीं- 33.47% लोगों की सहमति
3. कह नहीं सकते- 5.09% लोगों की सहमति

Q क्या हरियाणा में नायब सिंह सैनी को सीएम बनाने से बीजेपी के खाते में ओबीसी वोट आएगा?

1. हां- 62.71% लोगों की सहमति
2. नहीं- 33.47% लोगों की सहमति
3. कह नहीं सकते- 3.82% लोगों की सहमति

Q बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने का क्या असर होगा?

1. बीजेपी को फ़ायदा होगा- 52.54% लोगों की सहमति
2. जेजेपी को फ़ायदा होगा- 1.27% लोगों की सहमति
3. कांग्रेस फायदा उठाएगी- 35.59% लोगों की सहमति
4. कह नहीं सकते- 10.60% लोगों की सहमति

Q हरियाणा में नए बदलाव से क्या बीजेपी को लोकसभा में सभी दस सीटों की गारंटी मिल गई है ?

1. हाँ- 51.27% लोगों की सहमति
2. नहीं- 43.64% लोगों की सहमति
3. कह नहीं सकते- 5.09% लोगों की सहमति

यह भी पढ़ें-

ऋषभ पंत की इस दिन से होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने किया खुलासा