Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति आसिफ जरदारी नहीं लेंगे वेतन, देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए लिया फैसला

पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति आसिफ जरदारी नहीं लेंगे वेतन, देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए लिया फैसला

नई दिल्ली: पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बड़ा फैसला लिया है. वे देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सैलरी नहीं लेंगे. उनके साथ ही शहबाज शरीफ सरकार में गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी वेतन नहीं लेने का फैसला लिया है. बता दें कि पाकिस्तान में राष्ट्रपति को हर महीने 8 […]

(Pakistan's new President Asif Ali Zardari)
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2024 12:32:11 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बड़ा फैसला लिया है. वे देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सैलरी नहीं लेंगे. उनके साथ ही शहबाज शरीफ सरकार में गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी वेतन नहीं लेने का फैसला लिया है. बता दें कि पाकिस्तान में राष्ट्रपति को हर महीने 8 लाख 46 हजार पाकिस्तानी रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं. राष्ट्रपति का ये वेतन साल 2018 में संसद द्वारा तय किया गया था.

पीपीपी ने दी जानकारी

आसिफ अली जरदारी की पार्टी- पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति के सैलरी नहीं लेने के फैसले की जानकारी दी है. पीपीपी ने एक्स पर लिखा है, राष्ट्रपति जरदारी मुल्क की मदद करने के लिए अपने पूरे कार्यकाल के दौरान कोई सैलरी नहीं लेंगे. उन्होंने राष्ट्रीय राजस्व पर बोझ न डालने के लिए यह फैसला लिया है.

बेटी को बनाया फर्स्ट लेडी

बता दें कि दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी अपनी बेटी आसिफी भुट्टो जरदारी को फर्स्ट लेडी का दर्जा देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति आसिफ ने बेटी को फर्स्ट लेडी बनाने का फैसला लिया है. वे जल्द ही इसकी घोषणा भी करने वाले हैं. बता दें कि पाकिस्तानी इतिहास में यह पहली दफा होगा जब देश का राष्ट्रपति फर्स्ट लेडी के लिए अपनी बेटी के नाम की घोषणा करेगा. आमतौर पर राष्ट्रपति की वाइफ ही फर्स्ट लेडी के रूप में जानी जाती हैं.

यह भी पढ़ें-

Pakistan: शहबाज शरीफ फिर बने पाकिस्तान के पीएम, 201 वोट के साथ असेंबली में दर्ज की जीत