Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election 2024: बसपा ने तय किए 9 लोकसभा प्रत्याशी, जानें किन उम्मीदवारों के नाम शामिल

Lok Sabha Election 2024: बसपा ने तय किए 9 लोकसभा प्रत्याशी, जानें किन उम्मीदवारों के नाम शामिल

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने गठबंधन की सभी अटकलों को खारिज कर दिया और पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देना भी शुरू कर दिया. हालांकि पार्टी के राज्य मुख्यालय द्वारा अभी तक उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जोनल कोआर्डिनेटरों […]

Lok Sabha Election 2024
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2024 08:46:19 IST

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने गठबंधन की सभी अटकलों को खारिज कर दिया और पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देना भी शुरू कर दिया. हालांकि पार्टी के राज्य मुख्यालय द्वारा अभी तक उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जोनल कोआर्डिनेटरों द्वारा की जाएगी। उम्मीद है कि चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद बसपा मुख्य उम्मीदवारों की सूची घोषित करेगी।

मुस्लिम समुदाय से 5 उम्मीदवारों के नाम

कोआर्डिनेटरों ने जिन नौ उम्मीदवारों के नाम बताए, उनमें से पांच मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि हैं। इनमें कन्नौज से अकील अहमद पट्टा,अमरोहा से डा. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई,सहारनपुर से माजिद अली,पीलीभीत से पूर्व मंत्री अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू व मुरादाबाद से इरफान सैफी के नाम शामिल हैं।

पार्टी ने उन्नाव से अशोक पांडे, अयोध्या से सच्चिदानंद पांडेय उर्फ ​​सचिन, बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह और मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि बसपा ने कहा है कि वह इस बार अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। हालांकि, इस बात पर बहस अभी ख़त्म नहीं हुई है कि क्या बसपा अंततः कांग्रेस के साथ काम कर सकती है। गौरतलब है कि फिलहाल कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन है।

यह भी पढ़ें-

15 March Ka Rashifal: कन्या, कुंभ और मिथुन राशि वालों के करियर में हो सकता है बदलाव, जानें दैनिक राशिफल