Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंवल ने मंदाना को बोला आई लव यू, प्रिंस को धमकाया

कंवल ने मंदाना को बोला आई लव यू, प्रिंस को धमकाया

कलर्स चैनल के फेमस रियलिटी शो "बिग बॉस" वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में एंट्री करने वाले डिजाइनर कंवलजीत सिंह ने मंदाना को गले लगाकर आई लव यू बोला

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2015 10:52:51 IST
मुंबई. कलर्स चैनल के फेमस रियलिटी शो “बिग बॉस” वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में एंट्री करने वाले डिजाइनर कंवलजीत सिंह ने मंदाना को गले लगाकर आई लव यू बोला. कंवल ने घर में आते ही अपना परिचय देते हुए कहा, ”मैं यह शो जीतने आया हुं.” प्रिंस को धमकी वाले अंदाज में कहा, “तेरा एटम बम फुस हो रहा है, कुछ कर यार”.
Inkhabar
 
उन्होंने सुयश से कहा, “रोना मत मीना कुमारी, मैं तो यहां जीतने आया हूं. ” दूसरी तरफ कप्तानी टास्क जीतकर किश्वर मर्चेंट दूसरी बार घर की नई कप्तान चुनी गई हैं. लेकिन टास्क के दौरान रिमी सेन का संचालक बनकर खराब प्रदर्शन करने की वजह से बिग बॉस ने लग्जरी बजट अमाउट जीरो कर दिया जिसकी वजह से घर वाले रिमी से नाखुश है.
 
 
 

Tags