Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: राजधानी में सितम ढाएगी गर्मी, अगले 4 दिनों में इन राज्यों में बारिश अलर्ट

Weather Update: राजधानी में सितम ढाएगी गर्मी, अगले 4 दिनों में इन राज्यों में बारिश अलर्ट

नई दिल्लीः सर्दियां ख़त्म हो चुकी हैं और अब धीरे-धीरे देश में गर्मियां आ रही हैं। हालांकि, कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. 16 से 19 मार्च तक पूर्वी और मध्य भारत में हल्की बारिश और आंधी आ सकती है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में […]

weather
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2024 09:14:48 IST

नई दिल्लीः सर्दियां ख़त्म हो चुकी हैं और अब धीरे-धीरे देश में गर्मियां आ रही हैं। हालांकि, कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. 16 से 19 मार्च तक पूर्वी और मध्य भारत में हल्की बारिश और आंधी आ सकती है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने आज, 16 मार्च को उप-हिमालयी राज्यों पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है।

पश्चिमी विक्षोभ करेगा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित

मौसम विभाग के मुताबिक, 20 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की आशंका है। इसकी वजह से 20 और 21 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बता दें IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे, रायलसीमा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की आशंका है।

राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में मौसम अचानक बदल गया है. अगले चार दिनों में तापमान तीन डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आसमान साफ ​​रहेगा लेकिन तेज़ धूप से गर्मी बढ़ सकती है। अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ने की संभावना है. मंगलवार तक अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में करवट लेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही अगले चार दिनों में मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक 19 और 20 तारीख को बारिश की संभावना है. हालांकि, राज्य में तापमान में बढ़ोतरी जारी है. अगले चार दिनों में दिन में खूब धूप रहेगी और रातें ठंडी रहेंगी। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा.

यह भी पढ़ें –

CM Kejriwal: सीएम केजरीवाल को झटका, ED के समन पर रोक लगाने की याचिका खारिज